चन्द्र शेखर ने तेज की फेडरल फ्रंट की कवायद, कांग्रेस ने बताया मोदी-शाह की साजिश
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव द्वारा फ़ेडरल फ्रंट बनाने की कोशिशों ने कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है। कांग्रेस ने ममता बनर्जी, स्टालिन, नवीन पटनायक और कई दलों के प्रमुखों को अपने लिखे पत्र में, केसीआर द्वारा किए जा रहे प्रयासों को नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की साजिश का हिस्सा बताया।
कांग्रेस और भाजपा को चेतावनी
तेलंगाना मुख्यमंत्री केसीआर ने खुले तौर पर दोनों पार्टियों को आगाह कर दिया है। राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के 17वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि आने वाले समय में भारत में नया शासन देखने को मिलेगा और हमने इसके लिए क्षेत्रीय दलों को जोड़ना शुरू कर दिया है। चंद्रशेखर राव द्वारा, तृणमूल कांग्रेस से ममता बनर्जी, जेएमएम से हेमंत सोरेन, बीजेडी से नवीन पटनायक, डीएमके से स्टॅलिन और समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव को हैदराबाद में 10 मई को होने वाली बैठक में आमंत्रित किया है, उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के फ़ेडरल फ्रंट को भारी समर्थन मिलने की संभावना है। एक ओर जहां केसीआर का फ़ेडरल फ्रंट बनाने का विचार मजबूत स्थिति में पहुंच गया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे खत्म करने का भरसक प्रयास कर रही है।
कांग्रेस की बढती चिंता
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस से खासी नाराज है, इसी नाराजगी के बीच टीआरसी के प्रमुख चन्द्रशेखर राव ने ममता को अपने साथ कर लिया। इसी साझेदारी के बाद से कांग्रेस लगातार भाजपा पर "फ़ेडरल फ्रंट" की साजिश का आरोप लगाती रही है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को जोड़ने में लगी है, लेकिन इसी बीच आई तेलंगाना मुख्यमंत्री द्वारा फ़ेडरल फ्रंट बनाने की खबरों ने उसके इरादों को हवा कर दिया है। कांग्रेस ने पत्र के माध्यम से एमके स्टालिन, नवीन पटनायक आदि को चिट्ठी लिखकर इसे मोदी-शाह की जोड़ी की साजिश कहा है।
मिल रहा है क्षेत्रीय दलों का समर्थन
फ़ेडरल फ्रंट बनाने की कवायद में ममता बनर्जी की खासी रूचि देखी जा रही है, ममता फ्रंट बनाने को लेकर कई क्षेत्रीय दलों से मुलाकात भी कर चुकी हैं। फ़ेडरल फ्रंट की घोषणा के समय भी ममता ने दलों के समर्थन की उम्मीद जताई थी। चन्द्रशेखर राव के फ़ेडरल फ्रंट को मिलते हुए समर्थन से कांग्रेस की चुनावी नीतियों को धक्का लगा है।
क्या है फ़ेडरल फ्रंट
बता दें कि पिछले माह तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक हुई थी, जिसके बाद दोनों नेताओं ने गैर भाजपा और गैर कांग्रेस फ्रंट बनाने का एलान किया था। राव के मुताबिक़ अब भारत में नए फ्रंट की जरुरत है, इस फ्रंट का एजेंडा कांग्रेस और भाजपा से एकदम भिन्न होगा और यह पार्टी आम लोगों तक सीधे पहुंचकर, उन लोगों के लिए काम करेगी।
Created On :   5 May 2018 8:00 PM IST