जीबी पंत अस्‍पताल में दिल्‍ली वालों को मिलेगा 50% आरक्षण

kejriwal govt announced 50% Reservation for Delhi people in GB Pant Hospital
जीबी पंत अस्‍पताल में दिल्‍ली वालों को मिलेगा 50% आरक्षण
जीबी पंत अस्‍पताल में दिल्‍ली वालों को मिलेगा 50% आरक्षण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपने सुपर स्पेशियेलिटी जी बी पंत अस्पताल में दिल्ली वासियों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। इस अस्पताल के आधे बिस्तर शहर के उन निवासियों के लिए आरक्षित होंगे, जिन्हें विशेषज्ञ से इलाज की जरूरत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मध्य दिल्ली के जी बी पंत अस्पताल में 714 बेड हैं, जिसमें से 357 बेड दिल्‍लीवालों के आरक्षित होंगे।

जीबी पंत अस्पताल दिल्ली सरकार का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल की आधारशिला अक्टूबर 1961 में रखी गई थी। सरकार आदेश में कहा गया कि इस सुविधा के जरिए दिल्ली के रहने वाले मरीजों के लिए समय पर और सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध इलाज देने का प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि दिल्ली में हर साल करीब 8 हजार एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें 15-20 हजार लोग चोटिल होते हैं और करीब 1600 लोगों की जान चली जाती है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम इसको एलजी के पास भेजेंगे और जल्द ही इसको मंजूरी मिलने की संभावना है। दिल्ली सरकार के आदेश अनुसार यह फैसला किया गया है कि कुल बिस्तरों का 50 प्रतिशत उन मरीजों के लिए आरक्षित होंगे, जो इन शर्तों को पूरा करें कि वे दिल्ली के निवासी हों, उन्हें दिल्ली के किसी अन्य सरकारी अस्पताल द्वारा भेजा गया हो और विशेषज्ञ इलाज या पहले से तय सर्जरी के लिए भर्ती किया जाना हो।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार जल्द ही ऐसी नीति आने वाली है, जिसमें सड़क पर कोई एक्सीडेंट हुआ, तो पीड़ित के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एक्सीडेंट विक्टिम पॉलिसी को मंजूरी दे दी है और इसको एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Created On :   15 Dec 2017 8:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story