AAP का पूर्व RBI गवर्नर राजन पर बड़ा दांव, भेज सकती है राज्यसभा

Kejriwal might give rajyasabha ticket to former RBI governer raghuram rajan
AAP का पूर्व RBI गवर्नर राजन पर बड़ा दांव, भेज सकती है राज्यसभा
AAP का पूर्व RBI गवर्नर राजन पर बड़ा दांव, भेज सकती है राज्यसभा

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बाहरी लोगों को टिकट देने पर विचार कर रही है। इसमें सबसे पहला नाम RBI के पूर्व गवर्नर का भी सामने आ रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि इससे पार्टी के अंदर जारी गुटबाजी पर रोक लगेगी। 

गौरतलब है कि दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद मनोनीत होने है और तीनों ही सीटें आम आदमी पार्टी को तय करनी है। ऐसे में पार्टी चाहती है कि अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया जाए। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने तय कर लिया है कि पार्टी के किसी नेता को राज्यसभा के लिए मनोनीत नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन से भी इस बारे में चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक को फैसला नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी के फैसले पर 10 महीने बाद टूटी रघुराम राजन की चुप्पी

पार्टी को मिलेगा फायदा?

रघुराम राजन अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चा में रहे थे, मोदी सरकार के आने के बाद राजन और केंद्र की मोदी सरकार के बीच काफी उठापटक भी हुई थी। उधर, नोटबंदी के मुद्दे पर भी रघुराम राजन ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे और अब इसी का फायदा आम आदमी पार्टी उठाना चाहती है। गौरतलब है कि अगर राजन राज्यसभा गए तो फिर ऐसे में मोदी सरकार को घेरना केजरीवाल के लिए और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। 
अब देखना होगा कि रघुराम राजन को राज्यसभा भेजने से आम आदमी पार्टी को कितना फायदा मिलता है, क्योंकि ऐसी बहुत सी बातें हैं जो राजन अभी तक नहीं कह पाए हैं। अब अगर वो राज्यसभा गए तो फिर ऐसे में वो मोदी सरकार के कई राज भी खोल सकते हैं।

विश्वास ने उठाए सवाल

बता दें कुमार विश्वास अपने लिए राज्यसभा सीट मांग चुके हैं। कुछ दिन पहले ही विश्वास ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता राज्यसभा का टिकट पाने के लिए विधायकों के साथ सांठगांठ कर रहे हैं। कुमार विश्वास इस बात से भी नाराज हैं क्योंकि उनको बीजेपी का एजेंट कहने वाले विधायक अमानतुल्ला खान का निलंबन वापस कर लिया गया है। इस साल के शुरुआत में ही निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने भी आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा जाने से रोकने के लिए पार्टी के कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं।
 

Created On :   8 Nov 2017 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story