केजरीवाल ने मंसूबों पर पानी फिरता देख आप कार्यकर्ता से चलवाई गोली : नड्डा

Kejriwal shoots AAP worker after seeing water on plans: Nadda
केजरीवाल ने मंसूबों पर पानी फिरता देख आप कार्यकर्ता से चलवाई गोली : नड्डा
केजरीवाल ने मंसूबों पर पानी फिरता देख आप कार्यकर्ता से चलवाई गोली : नड्डा
हाईलाइट
  • केजरीवाल ने मंसूबों पर पानी फिरता देख आप कार्यकर्ता से चलवाई गोली : नड्डा

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। शाहीनबाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे के बाद भाजपा ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है। दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार देर शाम बयान जारी कर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है। शरजील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे, लेकिन जब दिल्ली पुलिस से उसे पकड़ कर तो इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने आप के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी।

उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे आतंकी संगठन के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली की सरकार के पूर्व मंत्री इमाम हुस्सैन की तस्वीरें आज पूरे देश ने देखीं। पीएफआई की गतिविधियों ने देश की अस्मिता और सुरक्षा को कितना नुकसान पहुंचाया है, पूरे देश को पता है पर कमाल है कि केजरीवाल उनके साथ खड़े हैं।

नड्डा ने कहा, मैं केजरीवाल को साफ करना चाहता हूं कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ नहीं करेगा। केजरीवाल और उसकी पूरी टीम बेनकाब हो गई। दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी।

जेपी नड्डा ने कहा, देश और दिल्ली की जनता ने आज आम आदमी पार्टी का गंदा चेहरा देखा। राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया। पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए।

Created On :   4 Feb 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story