केजरीवाल का अमितशाह से कानून-व्यवस्था बहाल करने का आग्रह
- केजरीवाल का अमितशाह से कानून-व्यवस्था बहाल करने का आग्रह
नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल अनिल बैजल से कानून व व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह किया। उत्तरपूर्व दिल्ली क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और रविवार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) समर्थक व विरोधी समूहों में झड़पें हो रही हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति व सौहार्द में बाधा डालने की बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है।
उन्होंने कहा, मैं माननीय उप राज्यपाल व केंद्रीय गृह मंत्री से कानून व व्यवस्था बहाल करने और शांति व सौहार्द सुनिश्चित करने आग्रह किया है। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
दिल्ली में सीएए विरोधी व समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच 24 घंटे से भी कम समय में फिर से झड़पें शुरू हो गईं। उत्तरपूर्व दिल्ली के मौजपुर इलाके में सोमवार दोपहर बाद आगजनी व फायरिंग की घटनाएं फिर से हुईं और दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।
इलाके में तनाव बना हुआ है। सीएए विरोधी व समर्थक समूहों के बीच और पथराव की खबरें आईं।
इस बीच दिल्ली मेट्रो ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वारा को बंद करने की घोषणा की है।
Created On :   24 Feb 2020 7:00 PM IST