इस कदर नफरत में बदला केजरीवाल का प्यार, आशुतोष और खेतान से बना ली थी दूरी

kejriwals twitter timeline told about ashutosh and ashish khetan left AAP party
इस कदर नफरत में बदला केजरीवाल का प्यार, आशुतोष और खेतान से बना ली थी दूरी
इस कदर नफरत में बदला केजरीवाल का प्यार, आशुतोष और खेतान से बना ली थी दूरी
हाईलाइट
  • इन दोनों ही नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल की बेरूखी के चलते पार्टी को छोड़ा है।
  • उनके साथ ही आशीष खेतान ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है।
  • पत्रकार से नेता बने आशुतोष अब आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पत्रकार से नेता बने आशुतोष अब आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ चुके हैं। उनके साथ ही आशीष खेतान ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इन दोनों ही नेताओं ने आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेरूखी के चलते पार्टी को छोड़ा है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार केजरीवाल इन नेताओं को और उनके ट्वीट्स को नजरअंदाज करने लगे थे। इन दोनों नेताओं का पार्टी नेतृत्व से मनमुटाव तथा ट्विटर पर केजरीवाल के टाइमलाइन से साफ पता चलता है कि इनका कद पार्टी में कम होने लगा था।

जानकारी के अनुसार आशुतोष ने जब पार्टी को छोड़ा था, तब सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर आशुतोष के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "सर, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं।" मगर सूत्रों की मानें तो आशुतोष के प्रति केजरीवाल के दिल में जो प्यार था, वो नफरत में बदल गया था। अरविंद धीरे-धीरे आशुतोष को नजरअंदाज करने लगे थे। यही कारण रहा कि आशुतोष ने पार्टी छोड़ना ही बेहतर समझा।

 

 

ट्विटर ने खोली अरविंद की पोल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल ने इन नेताओं को तवज्जो देना कम कर दिया था। इस बात की पोल केजरीवाल के ट्विटर एकाउंट के पिछले दो महीने का विश्लेषण करने से खुलती है। 18 जून से 15 अगस्त तक केजरीवाल ने आशुतोष के केवल दो ट्वीट और खेतान के तीन ट्वीट को रीट्वीट किया था। पार्टी के एक नेता ने बताया कि केजरीवाल ने किसी समय पार्टी के अपने दो भरोसेमंद सहयोगियों को लगभग इग्नोर कर दिया है।

ट्विटर एकाउंट का विश्लेषण
केजरीवाल के ट्विटर अकाउंट के विश्लेषण से पता चलता है कि उन्होंने सिसोदिया को 31 बार रीट्वीट किया और AAP के दिल्ली यूनिट के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को 19 बार रीट्वीट किया। इसी अवधि के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट्स समेत केजरीवाल ने AAP सदस्यों के 102 ट्वीट्स को रीट्वीट किया था। पत्रकारों के 80 ट्वीट्स रीट्वीट्स किए गए थे, जबकि 11 ट्वीट्स दूसरे पार्टी के नेताओं के रीट्वीट किए गए।

केजरीवाल खुद चलाते हैं ट्विटर एकाउंट
केजरीवाल अपना ट्विटर अकाउंट खुद से संचालित करने के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया की टीम उन्हें इनपुट्स देने का काम करती है। AAP के एक नेता ने बताया कि सीएम केजरीवाल आमतौर पर वैसे ट्वीट रीट्वीट करते हैं, जिसमें दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ और पीएम मोदी तथा बीजेपी के कामकाज का आलोचना होती है।

पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं केजरीवाल
बता दें कि केजरीवाल के ट्विटर पर 1.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं। केजरीवाल ट्विटर का इस्तेमाल अपनी बात कहने के लिए बड़े ही प्रभावी ढंग से करते हैं।

Created On :   24 Aug 2018 8:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story