केरल सोना तस्करी मामला : एनआईए ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 26 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कहा कि उसने केरल सोना तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के पते वाले डिप्लोमैटिक कार्गो से 30 किलो सोना मिला था। इसके संबंध में सोने की तस्करी के षड्यंत्र के आरोप में जिफ्सल सी. वी., अबोबैकर पी., मुहम्मद ए शमीम और अब्दुल हमीद पी. एम. को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने कथित रूप से तस्करी का सोना प्राप्त किया और यह अपराध से जुड़े हुए हैं।
एजेंसी ने कहा कि उसने मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में इन चारों के घरों के साथ ही अबोबैकर के स्वामित्व वाले मालाबार ज्वेलरी, अब्दुल हमीद के स्वामित्व वाले मलप्पुरम स्थित अमीन गोल्ड और शम्सुद्दीन के स्वामित्व वाले कोझीकोड स्थित एंबी ज्वेलरी की तलाशी ली।
अधिकारी ने कहा, कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में अभी तक एनआईए ने 25 आरोपियों पर अपना शिकंजा कसा है, जिनमें से 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले की तहकीकात राष्ट्रीय जांच एजेंसी, सीमा शुल्क विभाग और प्रवर्तन निदेशालय सहित कई एजेंसियां कर रही हैं। मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश, संदीप नायर और सरिथ पीएस सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि केरल में कस्टम विभाग ने तिरुअनंतपुरम हवाईअड्डे पर पांच जुलाई को करीब 30 किलोग्राम सोने की तस्करी का पदार्फाश किया था। उसके बाद एनआईए ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तस्करी का है और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में तस्करी के जरिए टेरर फंडिंग होने का भी शक है।
एकेके/जेएनएस
Created On :   26 Aug 2020 11:00 PM IST