केरल : मणि गुट गठबंधन को लेकर विकल्प खुला रखेगा
- केरल : मणि गुट गठबंधन को लेकर विकल्प खुला रखेगा
तिरुवनंतपुरम, 6 जुलाई (आईएएनएस)। केरल कांग्रेस के जोस के. मणि गुट ने राज्य में किसी भी राजनीतिक मोर्चे के साथ फिलहाल गठबंधन न कर विकल्प खुला रखने का फैसला लिया है।
राज्यसभा सदस्य मणि ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपना विकल्प अभी खुला रखेंगे। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के साथ बने रहेंगे।
विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने केरल कांग्रेस प्रमुख पी.सी. जोसफ के साथ मतभेद के कारण हाल ही में मणि गुट को गठबंधन से बाहर रखने का फैसला लिया है।
अटकलें लगाई जा रही थीं कि मणि सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के साथ गठबंधन करेंगे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मााकपा) के राज्य सचिव कोडियेरि बालाकृष्णन ने कहा था कि मणि गुट का कोट्टायम जिले में काफी प्रभाव है।
दरअसल, राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। यही वजह है कि माकपा के नेतृत्व वाला एलडीएफ मणि को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहा है।
Created On :   6 July 2020 6:01 PM IST