केरल पुलिस ने 5000 लीटर स्प्रिट जब्त किए

Kerala Police seized 5000 liter spirits
केरल पुलिस ने 5000 लीटर स्प्रिट जब्त किए
केरल पुलिस ने 5000 लीटर स्प्रिट जब्त किए

कोच्चि, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल पुलिस ने सैनिटाइजर बनाने के नाम पर रॉ मटीरियल के रूप में गोवा से लाए जा रहे लगभग 5,000 लीटर स्प्रिट को यहां से नजदीग अलुवा में जब्त कर लिए।

पुलिस इस बात को लेकर चकित है कि यह खेप गोवा से यहां तक कैसे आ गई।

पुलिस ने इस सप्ताह के प्रारंभ में यहां से नजदीक कालाडी में अवैध शराब जब्त की थी। इस मामले की जांच से इस जब्ती का रास्ता साफ हुआ। पुलिस ने पाया कि जिस स्प्रिट का इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में किया गया था, वह उसी लॉट से था, जिसे गुरुवार को जब्त किया गया।

पुलिस ने पाया कि जब्त स्प्रिट को एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का इस्तेमाल कर लाया गया और यह दो लोड में आया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दूसरा लोड कहा गया है।

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे जब्त स्प्रिट के परिवहन में संलिप्त रहे हैं।

Created On :   30 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story