केशव प्रसाद मौर्या ने गवाई सिराथू सीट, सपा की पल्लवी पटेल से हारे,सपा-बीजेपी समर्थकों में तनाव, मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों पर पथराव

Keshav Prasad Maurya lost Sirathu seat,Tension between SP-BJP supporters, stone pelting on policemen at the counting site
केशव प्रसाद मौर्या ने गवाई सिराथू सीट, सपा की पल्लवी पटेल से हारे,सपा-बीजेपी समर्थकों में तनाव, मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों पर पथराव
केशव प्रसाद मौर्य की सीट पर भारी बवाल केशव प्रसाद मौर्या ने गवाई सिराथू सीट, सपा की पल्लवी पटेल से हारे,सपा-बीजेपी समर्थकों में तनाव, मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों पर पथराव
हाईलाइट
  • केशव प्रसाद मौर्य पल्लवी पटेल से 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं

डिजिटल डेस्क, सिराथू। उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। पार्टी को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है, लेकिन सिराथू सीट पर पेंच फंस गया है। दरअसल, यहां से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खड़े हुए थे, जो सपा की पल्लवी पटेल से 7,337 वोटों से हार गए हैं। EVM मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतगणना को बीच में रोक दिया गया था। 

इस बीच सिराथू में बड़ा बवाल हो गया है। वहां मौजूद लोगों की पुलिस के साथ हाथापाई हो गई है। इस झड़प के दौरान लोगों द्वारा पत्थर फेंके गए हैं और ईंटों का भी इस्तेमाल हुआ है। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया है। इतना ही नहीं हवा में फायर भी किया गया है और आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं।

कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य को सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिली। मतगणना रुकने से पहले तक पल्लवी इस सीट पर 6397 वोट से आगे चल रही थी। मतगणना  के दौरान EVM में खराबी की शिकायत हुई, जिस वजह से काउंटिंग को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद बीजेपी एजेंट ने यहां पर फिर काउंटिंग की मांग कर दी है जिस वजह से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। 

हालांकि, सिराथू में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन फिर भी बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। 

Created On :   10 March 2022 4:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story