किंगफिशर मामला : जांच के घेरे में आए बैंकों के डायरेक्टर, ऑफिसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किंगफिशर मामले में बैंकों के कई एग्जिक्युटिव, डायरेक्टर और सरकारी अधिकारी जांच के घेरे में आ गए हैं। यह जांच बंद हो चुके किंगफिशर एयरलाइंस को ऋण देने में नियमों का उल्लंघन करने को लेकर हो रही है।
सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी ने माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस और अधिकारियों द्वारा गड़बड़ी करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि एसएफआईओ किंगफिशर एयरलाइंस मामले में हुई गड़बड़ियों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने वाला है।
फ़िलहाल एयरलाइंस को बिना पर्याप्त आधार के लोन देने में बैंक अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है. साथ ही माल्या से जुडे कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत की भी विस्तृत जांच हो रही है। एसएफआईओ को जिन भी बैंकों द्वारा खामी मिली है वे सभी जांच के दायरे में हैं।
जांच में ये भी पाया गया कि किंगफिशर ब्रैंड के मूल्यांकन के संबंध में बैंकों ने एक ही मूल्यांकन के आधार पर लोन दी। जबकि इसके लिए दो मूल्यांकन रिपोर्ट अनिवार्य था। सूत्रों के अनुसार, एजेंसियों ने एयरलाइंस को ऋण देने वाले बैंकों से कुछ जानकारियां भी मांगी हैं।
Created On :   8 Oct 2017 11:21 PM IST