मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गईं फजीहत,ये है पूरा मामला...

kiran bedi trolled for her tweet at age 97 modis mother dancing
मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गईं फजीहत,ये है पूरा मामला...
मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गईं फजीहत,ये है पूरा मामला...

डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद। आज सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी चर्चा में हैं, ये ट्वीट किया है पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने। उनके इस ट्वीट ने मीडिया में जैसे बवाल ही मचा दिया। इस ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक काफी उर्मदराज हो चुकी महिला गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होनें लिखा है कि "’97 साल की उम्र में दिवाली का ऐसा उत्साह देखने लायक है, ये हैं 1920 में जन्मी हीराबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां, जो अपने घर में दिवाली बना रही हैं।"

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

उनके इस ट्वीट को धड़ल्ले से शेयर किया गया, और यही वजह है कि कुछ ही देर वी़डियो के पीछे की कहानी भी साफ हो गयी। और ये बात सामने आयी कि ये वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का है ही नहीं। इसके कुछ ही घंटे बाद किरण बेदी को एक और ट्वीट करना पड़ा जिसमें उन्होनें लिखा कि "उन्हें गलत जानकारी मिली थी, लेकिन मैं ऐसी शक्तिशाली मां को प्रणाम करती हूं, उम्मीद करूंगी की जब मैं 96 साल की होउंगी तो उनके जैसे फिट रह पाऊंगी।" लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि लोग उनकी गलती को पकड़ चुके थे और उन्होनें उसपर प्रतिक्रियाएं देना भी शुरु कर दिया था।

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

नवरात्रि के समय का है ये वीडियो
अगर वीडियो की बात की जाए तो दरअसल ये वीडियो दो यूट्यूब चैनलों ने अलग-अलग तारीख में अपलोड किया है, जिसमें पहला 30 सितंबर का है और दूसरा 3 अक्तुबर का। लेकिन मजे की बात तो ये है कि इनमें भी किसी भी वीडियो में ये नहीं लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हैं। वहीं किरण ने अपने ट्वीट में इशा फाउंडेशन के सदगुरू को टेग किया है, लेकिन इस टेग अकाउंट में कहीं भी ऐसा कोई वीडियो है ही नहीं।

ट्रोल का शिकार हो गयी किरण

इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरु कर दी, और लोगों ने उनको जमकर लताड़ा। इस ट्वीट पर @Free_thinker ने लिखा कि "ये वीडियो 30 सितंबर से सोशल मीडियो पर है और इसपर कहीं नहीं लिखा के मोदी जी की मां हैं"।

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

इसके साथ ही @sbsala13 ने लिखा कि, ""किरण बेदी जी, ये वीडियो तीन अक्टूबर से ट्विटर पर है।

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

वहीं @graciousgeogorge ने लिखा की किरण जी आपका झूठ पकड़ा गया।

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...
साथ ही @NeverVoteForBJP नाम से एक अकाउंट ने इसे फेक प्रोपेगेंड़ा करार दिया।

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...
एमपी शर्मा लिखते हैं, ""सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जहां अगर आप असली चीज़ नहीं देंगे तो आप फौरन पकड़े जाएंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहिए, जो ज़िंदगी भर एक ही तस्वीर बेचते रहते हैं।""

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...
सिर्फ यहीं नहीं ऐसे ही बहुत सारे कमेंट उनकी इस पोस्ट पर किए गए हैं।

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

मोदी की मां समझ किरण बेदी ने किया ट्वीट तो हो गयी ट्रोल,ये है पूरा मामला...

Created On :   20 Oct 2017 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story