- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Know everything about India most wanted Dawood Ibrahim
दैनिक भास्कर हिंदी: Explained: कोरोनावायरस से हुई दाऊद की मौत का क्या है सच? सुनिए छोटा शकील की ये कॉल रिकॉर्डिंग
हाईलाइट
- इंडिया के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर फिर से सुर्खियों में
- इस बार कोरोना से दाऊद की मौत की खबर
- क्या दाऊद की मरने की खबरें जानभूझकर उड़ाई जाती है?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े और इंडिया के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर फिर से सुर्खियों में है। कई मर्तबा पहले भी उसके मरने की खबरें उड़ी हैं। सबसे पहले बताया गया था कि उसके नेटवर्क के लोगों के हाथों ही दाऊद मारा गया। उसके बाद गैंगरीन से मौत होना बताया गया। एक बार हार्ट अटैक से और फिर एड्स से दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर उड़ी थी। अब कोरोना संक्रमण होने से दाऊद को मरा बताया जा रहा है, पर क्या ये सच है? इसकी सच्चाई एक कॉल रिकॉर्डिंग से काफी हद तक साफ हो जाती है।
ये कॉल रिकॉर्डिंग है इंडिया टुडे ग्रुप के रिपोर्टर अरविंद ओझा और दाऊद के करीबी छोटा शकील की। फोन पर हुईं बातचीत में छोटा शकील कह रहा है कि दाऊद जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ है। इससे पहले दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम के साथ वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा की बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी। इसमें अनीस इब्राहिम ने दाऊद के कोरोना संक्रमित नहीं होने की पुष्टि की थी। ऐसे में सवाल उठता है कि दाऊद की मरने की खबरें क्या जानभूझकर उड़ाई जाती है? क्या दाऊद खुद दुनिया की नजरों में धूल झोंकने के लिए ऐसा करता है या इंटेलिजेंस किसी मकसद से ऐसा करती है? ये भी बताएंगे की कैसे डोंगरी का एक लड़का इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड बन गया?
इस बार कहा से उड़ी दाऊद की मौत की खबर
सबसे पहले जान लेते हैं इस बार कहा से दाऊद की मौत की खबर उड़ी। दरअसल, दाऊद का एक रिश्तेदार दुबई में रहता है जिसका नाम है हामिद। दाऊद की पत्नी महजबीन उर्फ जुबीना जरीन की तरफ से ये रिश्तेदारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महजबीन कुछ दिन पहले हामिद से मिलने के लिए दुबई गई थी। जिसके बाद करीब 10 दिन पहले हामिद कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हामिद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया गया।
बताया गया कि इस टेस्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए और उन्हें पाकिस्तान के कराची में आर्मी हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है। इंडियन इंटेलिजेंस से भी जब इस बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। बस यहीं से दाऊद के कोरोना पॉजिटव होने की खबर सोशल मीडिया पर फैली और बीते शुक्रवार को एक न्यूज चैनल ने दाऊद की कोरोना से मौत होने की खबर तक चला दी। साल 2016 में दाऊद की गैंगरीन से मौत होने की खबर उड़ी थी। उसके अगले ही साल दाऊद के एड्स से मरने की खबर भी उड़ाई गई, लेकिन वह भी खबर अफवाह बनकर रह गई।
क्या है मौत की झूठी खबरों की वजह?
दाऊद की मौत की झूठी खबरों के पीछे दो तरह की बातें कही जाती है। एक बात ये कि एजेंसियों का ध्यान भटकाने के लिए दाऊद खुद ही अपनी मौत की खबरें उड़वाता है। दूसरी बात, एजेंसियां भी दाऊद से जुड़ी जानकारियों को जुटाने के लिए ऐसा करती है। इंटेलिजेंस के रिटायर्ड अफसर बताते हैं कि कई बार जब लंबे समय तक जांच एजेंसियों को दाऊद से जुड़ी जानकारी नहीं मिलती तो वह हड़कंप मचाने के लिए ऐसा करते हैं।
ऐसा करने से टेलीकम्युनिकेशन और अन्य चीजें बढ़ जाती है और उनके लिए जानकारी जुटाना आसान हो जाता है। ऐसा करीब 5 से 6 बार हो चुका है जब दाऊद की मौत की खबर आई है। इस बार जब ये खबर आई तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया। लोग दाऊद की तुलना WWE सुपरस्टार अंडरटेकर से करने लगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में द अंडरटेकर सात बार मर चुके हैं। वहीं लोगों ने बगदादी और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से भी दाउद की तुलना की जिसकी कई बार मौत की खबरें आई।
कहा है दाऊद इब्राहिम का ठिकाना?
भारत की खुफिया एजेंसिया अच्छी तरह से जानती है दाऊद का ठिकाना पाकिस्तान के कराची में है। दाऊद आराम से कराची के आर्मी बेस इलाके में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सुरक्षा चक्र में रहता है। इस इलाके में सिर्फ डिप्लोमेट्स, ब्यूरोक्रेट्स या राजनेताओं के घर हैं। यहां मोबाइल से फोटो लेना भी मना है। हालांकि भारत की ओर से पुख्ता सबूत दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपा था, जिसमें उसके तमाम ठिकानों का जिक्र था। डोजियर में पहला पता- 6ए, खयाबान-ए-तन्जीम, फेज 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची। जबकि दूसरा पता- डी13, ब्लॉक 4, सेक्टर 5, कराची डेवलेप्मेंट अथॉरिटी, क्लिफटन, कराची बताया गया था। ओसामा बिन लादेन पर भी पाकिस्तान ने ऐसा ही टालमटोल रवैया अपनाया था। आखिरकार अमेरिका ने खुद से ओसामा को इस्लामाबाद के पास स्थित एबटाबाद में खोजकर मार गिराया।
सट्टेबाजी, ड्रग्स, हथियार से लेकर कई अवैध कारोबार
दाऊद की डी-कंपनी रियल एस्टेट, माइनिंग, मूवी बिजनेस, सट्टेबाजी, शॉपिंग मॉल, होटल इंडस्ट्री, एयरलाइंस, शिपिंग सहित कई लीगल और इल्लीगल बिजनेस से पैसा कमाती है। डी कंपनी ने शिपिंग और एयरलाइंस सेक्टर में एशिया, यूरोप और अफ्रीका में पैसा लगा रखा है। डी कंपनी की गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियां दूसरी जगहों पर भले ही बहुत कम हों, लेकिन भारत में यह बड़े पैमाने पर हैं। दाऊद भारत में सोने की तस्करी, फेक करंसी और हथियार और ड्रग्स की तस्करी जैसे गैरकानूनी काम करता है।
कहा जाता है कि तमाम अपराधिक गतिविधियों के साथ ही दाऊद ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में पैसा लगाया। वहीं 2017 में ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने खुलासा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन और उसकी डी कंपनी अब डॉलर या पाउंड में नहीं बल्कि सबसे महंगी वर्चुअल और डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में डील करती है।
कैसे डोंगरी का एक लड़का इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड बन गया?
27 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्में दाऊद का पूरा नाम शेख दाउद इब्राहिम कास्कर है। उसके पिता शेख इब्राहिम अली कास्कर मुंबई पुलिस में हवलदार थे। स्कूल में पढ़ाई के दौरान बुरी सोहबत में पड़े दाऊद ने चोरी, डकैती और तस्करी शुरू कर दी। इससे परेशान होकर घरवालों ने उसकी शादी बीना जरीना नाम की लड़की से कर दी, लेकिन वह जुर्म की दुनिया में आगे बढ़ता रहा। डोंगरी इलाके में चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने के बाद 1984 में दाऊद ने अंडरवर्ल्ड में कदम रखा। मुंबई अंडरवर्ल्ड में शुरुआती दौर में उसे 'मुच्छड़' के नाम से जाना जाता था।
दरअसल, मुंबई में उन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला गैंग का राज हुआ करता था। दाऊद भी इस गैंग के लिए काम करने लगा। देखते ही देखते क्राइम की दुनिया में दाऊद एक बड़ा नाम बन गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात छोटा राजन से हुई। दोनों मिलकर भारत के बाहर भी काम करने लगे। लेकिन 1993 में हुए धमाकों ने उनकी दोस्ती में दरार डाल दी और छोटा राजन ने अपना अलग गैंग बना दिया। दोनों देश छोड़कर भी चले गए। दाऊद ने पहले गल्फ देशों में और फिर पाकिस्तान में जाकर पनाह ली।
पंद्रह साल पहले मारा जा सकता था दाऊद
भारत के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजील डोभाल के नेतृत्व में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दाऊद इब्राहिम को 2005 में मारने का प्लान बनाया था, लेकिन ये प्लान फेल हो गया। दरअसल, 9 जुलाई, 2005 को मक्का में दाऊद की बेटी माहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई थी। 23 जुलाई, 2005 को दुबई के होटल ग्रैंड हयात में शादी का रिसेप्शन था। इसी रिसेप्शन में दाऊद को मारने का प्लान भारतीय खुफिया एजेंसियों ने तैयार किया था। नई दिल्ली सीधे तौर पर ऑपरेशन दाऊद से जुड़ना नहीं चाहती थी, इसलिए ऑपरेशन के लिए कमांडोज भेजने की बजाए छोटा राजन की गैंग के दो शार्प शूटर्स विक्की मल्होत्रा और फरीद तनाशा को ट्रेनिंग दी गई।
सब कुछ तय प्लान के मुताबिक चल रहा था। दोनों शार्प शूटर्स के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए गए थे। लेकिन मुंबई पुलिस की वजह से ये प्लान कामयाब नहीं हो पाया। बताया जाता है कि मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर असलम मोमिन के दाऊद से संबंध थे। इसी वजह से मोमिन ने दाऊद को मारने के प्लान को फेल करने के लिए दोनों शार्प शूटर्स को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। बाद में मोमिन को सस्पेंड कर दिया गया था जब क्राइम ब्रांच ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के साथ उसकी बातचीत के रिकॉर्ड का टेप उजागर किया था।
शेयर मार्केट साप्ताहिक रिपोर्ट: सप्ताह के अंत में भारतीय बाजार में हुआ सुधार, सेंसेक्स 558 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आया उछाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लचीले वैश्विक संकेतों के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ भारतीय बाजार में सुधार हुआ। पूरे सप्ताह में, सेंसेक्स ने एक असमान चाल के बाद एक संकीर्ण दायरे में कारोबार किया। सेंसेक्स 558 अंक या 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54884.66 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 86 अंक या 0.53 प्रतिशत के साथ साप्ताहिक आधार पर 16352.45 पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी एक हफ्ते में 3.90 फीसदी की तेजी के साथ 35613.30 के स्तर पर मजबूत उछाल के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दौरान इंडिया VIX 7.01 प्रतिशत के साथ ठंडा हुआ और 21.48 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशक और व्यापारी दूसरे सप्ताह में आरबीआई की बैठक के साथ-साथ मासिक समाप्ति के लिए 14-15 जून को होने वाली यूएस फेड बैठक जैसी प्रमुख घटनाओं पर नजर रख सकते हैं।
जैसा कि कॉर्पोरेट परिणाम जल्द ही समाप्त होने की संभावना है, शेयरों को आने वाले दिनों में कम अस्थिरता की उम्मीद होगी। निफ्टी के शेयरों में HDFCLIFE में 9.61 फीसदी की तेजी आई, जबकि DIVISLAB में एक हफ्ते में 18.41 फीसदी की गिरावट आई। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी फाइनेंस में सबसे ज्यादा 4.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, इसके बाद निफ्टी ऑटो में 3.26 फीसदी की तेजी देखी गई।
दूसरी तरफ निफ्टी फार्मा, एनर्जी, रियल्टी और पीएसई में साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि मिडकैप में 0.77 फीसदी और स्माल कैप में 3.42 फीसदी की गिरावट आई। तकनीकी रूप से, निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर एक लंबी पूंछ के साथ एक तेजी की मोमबत्ती बनाई है, जो 15900 के स्तर के आसपास मजबूत समर्थन का सुझाव देती है, जबकि ऊपर की ओर 16800 मजबूत प्रतिरोध के रूप में कार्य कर सकती है।
इंडेक्स ने पिछली क्षैतिज रेखा से समर्थन लिया है और 21-दिवसीय सरल मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है जो निकट अवधि में और अधिक पुलबैक रैली का संकेत देता है। आरएसआई जैसे संकेतक तटस्थ क्षेत्र में बने रहे जबकि एमएसीडी ने सुझाव दिया कि दैनिक समय सीमा में देखे गए कुछ सकारात्मक क्रॉस ओवर उलट के कुछ संकेत देते हैं। ओआई डेटा की बात करें तो, कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओआई 16500 और उसके बाद 16800 स्ट्राइक प्राइस थे, जबकि पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओआई 16000 स्ट्राइक प्राइस पर था।
कुल मिलाकर, निफ्टी को 16,000 अंक पर समर्थन मिल रहा है जबकि 16500 के ऊपर और उसके बाद 16750 एक तत्काल प्रतिरोध के रूप में कार्य कर सकता है। जहां साप्ताहिक चार्ट पर बैंक निफ्टी को 34300 के आसपास सपोर्ट है वहीं रेजिस्टेंस 36800 पर है।
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान: दाऊद कोरोना पॉजिटिव नहीं, अनीस ने कहा- दुबई और पाक में बिजनेस चला रहे 'भाई'
दैनिक भास्कर हिंदी: खुलासा: दाऊद के गैंग को मिली थी अजमल कसाब को मारने की सुपारी
दैनिक भास्कर हिंदी: दाऊद का करीबी तारिक परवीन जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टोरी: जानें कौन है करीम लाला? जिससे मिलने के लिए मुंबई आती थीं इंदिरा गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: दाऊद, अनीस, छोटा शकील को आईएसआई ने नकली पासपोर्ट दिलाए : लकड़ावाला