Social: जानें क्या है सेना के जवान के गले हुए पैरों की सच्चाई ?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जमाने में अब कुछ भी छुपाया नहीं जा सकता, और अगर इस दुनिया में कुछ भी कहीं होता है, तो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा वायरल होता है जिसकी सच्चाई कुछ और होती है और दिखाया कुछ और जाता है। ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे एक सेना के जवान के गले हुए पैर दिख रहे हैं। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उस जवान की है, जो कुछ दिनों पहले एक बाढग्रस्त इलाके में भी खड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पैर पूरी तरह गल गए और उसके पैर की चमड़ी निकल रही है।
कहां की है फोटो
दरअसल, जो जवान इस फोटो में जहां खड़ा हुआ है, वो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का एरिया है, जो असम के करीमगंज में पड़ता है। इस जिले में लोंगाई नदी गुजरती है, जहां पर पिछले दिनों बाढ़ आई थी। ये नदी बांग्लादेश बॉर्डर पर है, और यहां पर हर वक्त सेना के जवान तैनात रहते हैं। ये फोटो भी इसी जगह है, और इसे 3 जुलाई को बीएसएफ के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था। वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है ये वही जवान है, जो नदी में खड़ा हुआ था और इसके पैर पूरी तरह से गल चुके हैं।
तो फिर सच क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में जवान की फोटो तो सही है लेकिन उसके साथ जो गले हुए पैरों की एक फोटो भी है, वो गलत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोटो में गले हुए पैरों की जो तस्वीर दिख रही है, वो पूरी तरह से झूठी है और ये फोटो 15 सितंबर 2016 की है, जो सीन सीमसन नाम के एक शख्स की है, जिसने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की थी। अब इन दोनों फोटो को मिलाकर वायरल किया जा रहा है और झूठ फैलाया जा रहा है।
Created On :   23 July 2017 1:13 PM IST