कोलकाता पुलिस ने CBI के पूर्व अंतरिम डायरेक्टर के ठिकानों पर मारे छापे
- CBI बनाम कोलकाता पुलिस विवाद में एक नया ट्विस्ट आया है।
- कोलकाता पुलिस ने CBI द्वारा कोलकाता पुलिस कमीश्नर के घर पर मारे गए छापे का बदला लिया।
- कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को CBI के पूर्व डायरेक्टर के घर समेत कुल दो जगहों पर छापेमारी की।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। CBI बनाम कोलकाता पुलिस विवाद में एक नया ट्विस्ट आया है। कोलकाता पुलिस ने CBI द्वारा कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर मारे गए छापे के बदले शुक्रवार को CBI के पूर्व अंतरिम डायरेक्टर के घर और उनकी पत्नी की कंपनी के दफ्तर में छापमारी की है। एक छापा सेंट्रल कोलकाता में मारा गया है, वहीं दूसरा छापा साल्ट लेक स्थित कंपनी एंजेला मर्सेन्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में मारा गया है।
West Bengal: Kolkata police conducting raids at two different places of former CBI Director; one location is in Kolkata the other at former CBI Interim Director M Nageshwar Rao"s wife"s company Angelina Mercantile Pvt Ltd at Salt Lake. pic.twitter.com/YwaGdieDXy
— ANI (@ANI) February 8, 2019
कोलकाता पुलिस द्वारा मारे गए छापे को नागेश्वर राव ने बंगाल सरकार का प्रोपेगेंडा बताया है। इसको लेकर राव ने एक प्रेस स्टेटमेंट भी जारी किया है। उन्होंने खुद के एंजेला मर्सेन्टाइल प्राइवेट लिमिटेड से कोई भी संबंध होने से इंकार किया। प्रेस स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा है कि "मैं यह स्पष्ट करता हूं कि 2010 में मेरी पत्नी मानेम संध्या ने एंजेला मर्सेन्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रवीण अग्रवाल से 25 लाख रुपए लोन लिए थे। प्रवीण अग्रवाल मेरे काफी अच्छे फैमली फ्रैंड हैं। इसके बाद मेरी पत्नी ने 2011 में अपने 11-17 हेक्टेयर की पैतृक जमीन को बेचा था। मेरी पत्नी ने उस जमीन को 58.62 लाख रुपयों में बेचा था और पैसों को एंजेला मर्सेन्टाइल प्राइवेट लिमिटेड को भेज दिया था।"
नागेश्वर राव ने बताया कि "2014 में एंजेला मर्सेन्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने उसमें से 25 लाख रुपए के लोन को काट कर बाकी बचे 41,33,165 रुपए वापस मेरी पत्नी को लौटा दिया था। इस मामले और मेरे परिवार और दोस्तों से संबंधित प्रॉपर्टी और बाकी सभी जानकारी एनुअल प्रॉपर्टी रिटर्न के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दी गई है, जिसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है।" एंजेला मर्सेन्टाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 1994 में शुरु की गई एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है।
Former interim CBI chief M Nageshwar Rao issues a press statement, refuting any link with M/s Angela Mercantile Pvt Ltd which is being raided by Kolkata Police today. pic.twitter.com/g9RfW3Yl4c
— ANI (@ANI) February 8, 2019
इससे पहले शारदा चिटफंड मामले को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया था। कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पूछताछ के लिए पहुंची CBI की टीम को कोलकाता पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद CBI और कोलकाता पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस मामले को लेकर धरने पर बैठी गई थीं।
Created On :   8 Feb 2019 7:30 PM IST