कोलकाता : मेट्रो में युवा जोड़ा कर रहा था HUG, हो गई पिटाई
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता मेट्रो में सफर के दौरान एक जोड़े को एक दूसरे से गले मिलना काफी महंगा पड़ गया। जोड़े को मेट्रो में गले लगते देखना आसपास मौजूद लोगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने जोड़े की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास अभी तक कोई भी शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
युवती को भी पीटा
खबरों के मुताबिक सोमवार रात 10 बजे के करीब यह जोड़ा मेट्रो में सफर कर रहा था। इस दौरान दोनों एक दूसरे के पास खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। जिसके कुछ देर बाद वे एक-दूसरे से गले मिले। जोड़े को इस तरह सार्वजनिक स्थल पर गले मिलता देख सहयात्रियों को इस कदर नागवार गुजरा कि अगले स्टेशन पर मेट्रो के रुकते ही युवक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद में युवक को बचाने आई युवती की भी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
A young couple embraced in Kolkata metro. It made a bunch of frustrated old losers angry. They beat them up. Scenes of hatred are allowed. Scenes of love are considered obscene. pic.twitter.com/Jv4zNaMDe8
— taslima nasreen (@taslimanasreen) May 1, 2018
तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर की निंदा
इस घटना के बाद मारपीट से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, और इस पर लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने तस्वीरें देखने के बाद इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी ट्वीट कर इस घटना को शर्मानाक करार देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि, "कोलकाता मेट्रो में एक युवा जोड़े के गले लगने पर कई सारे बूढ़े और कुंठाग्रस्त लोगों ने इनकी पिटाई कर दी। नफरत भरे दृश्यों की अनुमति है। प्यार भरे दृश्य आपत्तिजनक माने जाते हैं।"
मामले की जा रही है जांच
घटना के दौरान पिट रहे युवक-युवती को दूसरे यात्रियों ने किसी तरह बचाया जिसके बाद मामला शांत हो सका। बताया गया है कि पिटाई करने वाले लोगों में ज्यादातर अधेड़ और उम्रदराज लोग शामिल थे। वहीं पूछताछ करने पर कोलकाता मेट्रो के सीपीआरओ ने बताया कि इस मामले के सम्बन्ध में किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। हालांकि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   1 May 2018 7:12 PM IST