कोविड-19 : गोवा कांग्रेस के विधायक दान देंगे 30 फीसदी वेतन

Kovid-19: Goa Congress MLA will donate 30 percent salary
कोविड-19 : गोवा कांग्रेस के विधायक दान देंगे 30 फीसदी वेतन
कोविड-19 : गोवा कांग्रेस के विधायक दान देंगे 30 फीसदी वेतन

पणजी, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक दिन पहले कहा था कि राज्य के सभी भाजपा विधायकों ने अपने वार्षिक वेतन का 30 फीसदी कोरोना राहत कोषों के लिए दान करने की घोषणा की है। इसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी गुरुवार को इसी तरह का फैसला लिया है।

विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधीजी के फैसले के तहत अगले एक साल के लिए सभी गोवा कांग्रेस विधायकों का 30 फीसदी वेतन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएगा।

40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के कुल पांच विधायक हैं।

Created On :   9 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story