इंदौर के मुस्लिम परिवार में है कृष्णा!

Krishna is in Indores Muslim family!
इंदौर के मुस्लिम परिवार में है कृष्णा!
इंदौर के मुस्लिम परिवार में है कृष्णा!

इंदौर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। यह सुनने में थोड़ा अचरज हो सकता है कि मुस्लिम परिवार में किसी बच्चे का नाम कृष्णा है, मगर हकीकत यही है। लगभग 12 साल पहले जन्माष्टमी के दिन अजीज खान के घर बेटे ने जन्म लिया तो उन्होंने उसका नाम कृष्णा रख दिया। परिवार के सदस्यों ने विरोध भी किया मगर अजीज खान अपनी बात पर कायम रहे।

जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इंदौर के मुस्लिम परिवार में भी खुशी का माहौल है क्योंकि अजीज खान के घर जन्माष्टमी को बेटे का जन्म हुआ था और उन्होंने उसका नाम कृष्णा रखा था। यह परिवार साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल के तौर पर चर्चाओं में रहता है।

लगभग 12 साल पुराने वाक्या केा याद करते हुए अजीज खान बताते है कि 23 अगस्त, 2008 केा उनकी पत्नी को ऑपरेषन से बच्चा हुआ। डॉ. प्रवीण जड़िया ने ऑपरेशन किया था और फार्म भरने के लिए बेटे का नाम पूछ लिया। मुस्लिम परंपरा के अनुसार नाम का चयन परिवार के सदस्य मिलकर करते है।

अजीज खान के मुताबिक डॉ. जड़िया के सवाल का जवाब देने के लिए कुछ देर वे ठिठके मगर उसी बीच डा जड़िया से कहा दिया कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है, तो कृष्णा लिख दीजिए। डॉ. जड़िया भी हैरत में पड़ गए।

अजीज बताते है कि डॉ. जड़िया ने कहा कि आप मुसलमान है और बेटे का नाम कृष्णा, इस पर आपको दिक्कत तो नहीं जाएगी। तब उन्होंने डॉ. जड़िया से कहा था कि पिता को बेटे का नाम रखने का अधिकार है।

अजीज खान का बेटा अब 12 साल का है और उसे कृष्णा नाम दिया गया है। अजीज बताते हैं कि इस नाम को लेकर उनकी मां यानिकी कृष्णा की दादी ने आपत्ति भी की थी और अजीज को काफिर तक कह दिया, फिर भी नाम नहीं बदला।

अजीज की पत्नी का कहना है कि उनकी दो बेटियां थी और छोटी बेटी के जन्म के आठ साल बाद बेटे का जन्म हुआ। उसके लिए उन्होंने हर धार्मिक स्थल पर जानकर मन्नत मांगी थी।

एसएनपी/जेएनएस

Created On :   12 Aug 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story