जाधव की मां को मिल सकता है पाकिस्‍तान जाने का वीजा

kulbhushan jadhav mother pakistan visa issue may be solve
जाधव की मां को मिल सकता है पाकिस्‍तान जाने का वीजा
जाधव की मां को मिल सकता है पाकिस्‍तान जाने का वीजा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के आग्रह पर जाधव की मां को वीजा देने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि वह कुलभूषण जाधव की मां को वीजा दिए जाने पर विचार कर रहे हैं।

हालांकि भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से काउंसलर ऐक्सस देने और जाधव की मां को वीजा देने के मामले में अभी कोई प्रगति नहीं हुई है। आपको बता दें की भारत के लगातार आग्रह के बावजूद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की मां को वीजा नहीं दे रहा है। 10 जुलाई को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान ने अभी तक अपनी जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मुलाकात के लिए उसकी मां को वीजा नहीं दिया है।

सुषमा ने जाधव का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि उन्होंने निजी तौर पर जाधव की मां अवंतिका जाधव को वीजा जारी करने के लिए अजीज को पत्र लिखा था।
सुषमा ने कहा था, 'हमारे पास भी एक भारतीय नागरिक (अवंतिका जाधव) का वीजा आवेदन लंबित पड़ा है, जो पाकिस्तान में अपने बेटे से मिलना चाहती हैं, जिन्हें पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था, 'मैंने अवंतिका जाधव को पाकिस्तान का वीजा देने के लिए सरताज अजीज को निजी तौर पर एक पत्र लिखा था। लेकिन, सरताज अजीज ने अभी तक मेरा पत्र मिलने के बारे में जानकारी देने तक की जहमत नहीं उठाई है।'

 

Created On :   13 July 2017 4:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story