आशीष खेतान ने भी छोड़ा AAP का साथ, कुमार विश्वास ने कसा केजरीवाल पर तंज

Kumar Vishwas posted a cryptic tweet over Khetans exit from party
आशीष खेतान ने भी छोड़ा AAP का साथ, कुमार विश्वास ने कसा केजरीवाल पर तंज
आशीष खेतान ने भी छोड़ा AAP का साथ, कुमार विश्वास ने कसा केजरीवाल पर तंज
हाईलाइट
  • आशीष खेतान के इस्तीफे की खबरों के बाद इशारों ही इशारों में कुमार विश्वार ने केजरीवाल को 'चंदा गुप्ता' कहा है।
  • आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
  • कुमार विश्वास ने एक बार फिर AAP प्रमुख और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने एक बार फिर पार्टी प्रमुख और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। पार्टी नेता आशीष खेतान के इस्तीफे की खबरों के बाद इशारों ही इशारों में कुमार विश्वार ने केजरीवाल को "चंदा गुप्ता" कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने एक कविता भी ट्विट की है जिसमें खेतान के इस्तीफे को आत्मसमर्पित कुर्बानी बताया है।

दरअसल, AAP में आशुतोष के बाद पत्रकार रहे आशीष खेतान के भी पार्टी छोड़ने की खबर है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी से इस्तीफे की बात नहीं कही है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर यह संकेत दिया है कि वह अभी सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं।

आशीष ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मैं अभी पूरी तरह से लीगल प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहा हूं और इस वक्त सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हूं।‘ बता दें कि आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी।

 



आशीष खेतान के इस ट्विट के बाद कुमार विश्वास ने ट्विट कर कहा, "सब साथ चले, सब उत्सुक थे, तुमको आसन तक लाने में! कुछ सफल हुए ‘निर्वीर्य’ तुम्हें यह राजनीति समझाने में! इन आत्मप्रवंचित बौनों का दरबार बनाकर क्या पाया? जो शिलालेख बनता उसको अख़बार बनाकर क्या पाया ? (एक और आत्मसमर्पित क़ुरबानी)।"

 



एक अन्य ट्विट में कुमार विश्वास ने कहा "हम तो “चंद्र गुप्त” बनाने निकले थे हमें क्या पता था “चंदा गुप्ता” बन जाएगा"। दरअसल आम आदमी पार्टी ने बिजनसमैन सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था। इसी बात को कुमार विश्वास ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए याद दिलाया है।

 



इससे पहले जब 15 अगस्त को आशुतोष ने अपना इस्तीफा सौंपा था तब भी कुमार विश्वास ने केजरीवाल को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था, "हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आज़ादी मुबारक।" 

Created On :   22 Aug 2018 5:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story