आम आदमी पार्टी में हो सकती है टूट, कुमार विश्वास का ट्वीट के जरिए तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुमार विश्वास को लेकर रोजाना नई ख़बरें आ रही हैं। विधायक अमनातुल्ला खान का निलंबन वापस होने से नाराज चल रहे कुमार विश्वास जब पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तो उनके और अमानतुल्ला खान के समर्थकों के बीच हंगामा हुआ। गौरतलब है कि अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट कहा था जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए आशुतोष की अगुवाई में बनी समिति ने अमानतुल्ला खान का निलंबन वापस करवा दिया। इस पर कुमार विश्वास नाराज हो गए और उन्होंने अमानतुल्ला खान को मुखौटा कह दिया। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी हुई जिसमें कुमार विश्वास का नाम नहीं था।
स्पीकर लिस्ट में नाम नहीं होने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि कुमार क्यों नहीं बोलेंगे। तब उन्हें बोलने के लिए बुलाया तो गया, लेकिन विश्वास कुछ नहीं बोले। जब राजस्थान प्रभारी होने के नाते उनसे राजस्थान पर पार्टी के कामकाज के बारे में बोलने को कहा गया तब भी कुमार ने कहा, "मेरे पास अभी राजस्थान पर बोलने को कुछ नहीं है।"
कुमार के समर्थन में एक कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल के सामने भी बात उठाई और कहा कि संगठन में फूट दिख रही है और ऐसी स्थिति में संगठन कैसे चलेगा। कुमार ने ट्वीट किया, "खुशियों के बेदर्द लुटेरो गम बोले तो क्या होगा, खामोशी से डरने वालो "हम" बोले तो क्या होगा?
उनके इस ट्वीट के बाद से एक बार फिर पार्टी में उनकी स्थिति पर सवाल खड़े होने लगे हैं। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले तक अरविंद केजरीवाल से भी उनके मतभेद की खबरें आ चुकी हैं।
पार्टी के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय परिदृश्य के अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी सदस्यों को बताया कि दिल्ली में पार्टी की सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और जनहित के मुद्दों को लेकर जमीन से लेकर सदन तक और जरूरत पड़ती है तो केंद्र सरकार के सामने भी संघर्ष करती है।
Created On :   2 Nov 2017 11:44 PM IST