खुनमिंग-मांट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचा संपन्न

Kunming-Montreal Global Biodiversity Framework completed
खुनमिंग-मांट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचा संपन्न
सीओपी-15 खुनमिंग-मांट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचा संपन्न
हाईलाइट
  • जैव विविधता ढांचा

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। सीओपी-15 के दूसरे चरण के सम्मेलन में खुनमिंग-मांट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचे पर सहमति बनी। 20 दिसंबर को सम्मेलन के अध्यक्ष ह्वांग रुनछ्यो ने मांट्रियल सम्मेलन केंद्र में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में सम्मेलन की स्थिति का परिचय दिया।

ह्वांग रुनछ्यो ने कहा कि सीओपी-15 के दूसरे चरण का सम्मेलन सफल रहा। करीब 40 पक्षों ने सिलसिलेवार कार्रवाई और वचन की घोषणा की। सम्मेलन में 62 फैसले पारित किए गए। इसमें खुनमिंग-मांट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचा शामिल है, जो ऐतिहासिक परिणाम दस्तावेज है।

ह्वांग रुनछ्यो ने कहा कि आगामी दो सालों में चीन सीओपी-15 का अध्यक्ष देश रहेगा। अध्यक्ष दल के समर्थन में चीन ढांचे के कार्यांवयन को बढ़ाएगा, जैविक विविधता को सरकारी विभागों और मुख्य व्यवसायों में शामिल करने को बढ़ावा देगा और प्रचार शिक्षा व जानकारी साझा करेगा।

बताया गया है कि सीओपी-15 के पहले चरण का सम्मेलन वर्ष 2021 में चीन के खुनमिंग में आयोजित हुआ था। वहीं, दूसरे चरण का सम्मेलन 7 से 19 दिसंबर तक मांट्रियल में आयोजित हुआ, जहां जैविक विविधता पर कन्वेंशन का मुख्यालय स्थित है।

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Dec 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story