- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal's speech on J&K bifurcation and Article 370, Modi praised
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर मुद्दे पर लद्दाख सांसद ने लोकसभा में दी जोरदार स्पीच, PM बोले- जरूर सुनें
हाईलाइट
- लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग ने लोकसभा में दिया जोरदार भाषण
- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 पर चर्चा के दौरान दी स्पीच
- गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरा सदन उनके हर वाक्य पर तालियां पीटता नजर आया
- पीएम मोदी ने नामग्याल के भाषण को ट्विटर पर शेयर कर तारीफ की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने लोकसभा में ऐसा भाषण दिया कि पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पूरा सदन उनके हर वाक्य पर तालियां पीटता नजर आया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भी युवा सांसद की तारीफ करते हुए उनके इस भाषण के वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है और लोगों से उनके भाषण को सुनने की भी अपील की है।
दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया है। वह अब जम्मू-कश्मीर से अलग हो गया है, लेकिन यहां पर विधानसभा नहीं होगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को भी खत्म कर दिया गया है।
My young friend, Jamyang Tsering Namgyal who is @MPLadakh delivered an outstanding speech in the Lok Sabha while discussing key bills on J&K. He coherently presents the aspirations of our sisters and brothers from Ladakh. It is a must hear! https://t.co/XN8dGcTwx6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने जोरदार भाषण दिया और अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया। नामग्याल ने कहा, ‘लद्दाख दशकों से भारत का अटूट अंग बनना चाहता था। वह केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग रख रहा था, लेकिन कांग्रेस ने इस पर कभी सुनवाई नहीं की। मोदी सरकार ने इस सपने को पूरा किया है। मोदी है तो मुमकिन है।
जामयांग सेरिंग ने कहा, आज भारत के इतिहास में वो दिन है जो गलती जवाहर लाल नेहरू ने की, उसका सुधार हो रहा है। 70 साल तक कांग्रेस-पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लद्दाख को अपनाया नहीं और आज वहां की बात कर रहे हैं। ये लोग लद्दाख को जानते तक नहीं हैं और किताबें पढ़कर बोल रहे हैं। सेरिंग ने कहा, हम शुरू से ही हिंदुस्तान का अटूट अंग बनना चाहते थे। हमने पहले भी कहा था कि लद्दाख को कश्मीर के साथ मत रखिए। धारा 370 की वजह से हमारा विकास नहीं हुआ और इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।
बीजेपी सांसद ने कहा, 1965-71-99 की लड़ाई में हमेशा लद्दाख के लोगों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद कह रहे थे, धारा 370 हटने से बहुत कुछ खो देंगे, मैं उनकी बात मानता हूं कि इससे एक चीज जरूर खो देंगे। वो है दो परिवारों की रोजी रोटी, जो अब तक कश्मीर पर राज कर रहे थे। केंद्र शासित प्रदेश बनाना हमारे मेनिफेस्टो का हिस्सा था और इसलिए लोगों ने हमें वोट दिया था।
सेरिंग ने अपने भाषण के दौरान पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आपकी सरकार लद्दाख के नाम पर पैसा ले जाती थी और कश्मीर में उड़ाती थी। आप लोग 1000 नौकरी में से 10 नौकरी के लिए भी लद्दाख वालों को नहीं चुनते थे। लद्दाख में एक भी एजुकेशन का इंस्टीट्यूट नहीं है। आप लोगों ने लद्दाख की भाषा को आज तक जगह नहीं दी। धारा 144 के तहत करगिल बंद के आरोप पर उन्होंने कहा, करगिल बंद नहीं है, ये लोग सिर्फ एक सड़क को करगिल समझते हैं। वहां पर इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं जिन दो परिवार की बात कर रहा हूं वो ही कश्मीर की दिक्कत का हिस्सा हैं। वो आज भी नशे में हैं और समझते हैं कि कश्मीर उनके बाप की जागीर है।
लद्दाख सांसद नामग्याल के भाषण ने प्रधानमंत्री मोदी का भी दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर नामग्याल के भाषण की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मेरे युवा दोस्त, लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने जम्मू-कश्मीर पर महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के दौरान शानदार भाषण दिया। इसे जरूर सुनना चाहिए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India