लाहौर एक बार फिर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
- लाहौर एक बार फिर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
लाहौर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में से एक लाहौर ने एक बार फिर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में अव्वल स्थान हासिल किया है। अमेरिकी एयर क्वालिटी इंडेक्स की ओर से सोमवार को जारी प्रदूषण के डाटा से यह जानकारी मिली।
जीओ टीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडेक्स के अनुसार, लाहौर में पीएम रेटिंग 423 दर्ज की गई है।
केवल लाहौर ही नहीं देश का एक अन्य शहर भी शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में शामिल है। करांची ने एक्यूआई में सातवां स्थान हासिल किया है।
स्मॉग पर काबू पाने के लिए प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने पंजाब में 613 ईंट भट्टों और 2148 उद्योगों को बंद कर दिया है। वहीं इस सिलसिले में 478 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा इस सूची में दिल्ली पीएम 229 के साथ दूसरे तो काठमांडू पीएम 178 के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   30 Nov 2020 4:31 PM IST