तेज प्रताप यादव ने किया राम मंदिर बनाने का ऐलान, बोले-बिहार से ले जाएंगे ईंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों देश भर में एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमाया हुआ है, सभी पार्टियों के नेताओं के बीच इन दिनों मंदिर मुद्दे पर काफी बहस होती दिख रही है। हाल ही में BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्र ने एक लाइव शो के दौरान कागज पर लिख कर दिया था कि "मंदिर वहीं बनाएंगे" वहीं कल (शुक्रवार) को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मंदिर मुद्दे पर एक नया बयान दे डाला। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने CM नीतीश कुमार के जिले नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाएंगे और उसके निर्माण में लगने वाली एक-एक ईंट बिहार से जाएगी।
शुक्रवार को नालंदा जिले के मघड़ा गांव में शीतलाष्टमी मेले में तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर अगली बार बिहार में RJD सत्ता में आती है तो वे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण सभी धर्मों के लोगों को एक साथ लाकर कराया जाएगा। तेज प्रताप शीतलाष्टमी मेले में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने वहां पर पहुंचे हुए थे। बिहार के पूर्व स्वस्थ मंत्री तेज प्रताप ने इस दौरान बांसुरी बजा कर और शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तेज प्रताप ने मंदिर मुद्दे पर BJP और RSS को घेरते हुए कहा कि ये लोग वोट लेने के बाद मंदिर का मुद्दा भूल जाते हैं। सत्ता में आने के बाद हम मंदिर का निर्माण कराएंगे और जिस दिन मंदिर बना उसी दिन BJP और RSS का खत्मा हो जाएगा। तेज ने कहा कि मंदिर निर्माण के बाद इनके पास कोई मुदा नहीं बचेगा। इसके बाद ये लोग चम्मच थाली लेकर बजाते हुए नजर आएंगे। तेज प्रताप ने एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रहते हुए यह भी कहा कि उन्होंने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि BJP वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे। उन्होंने लिखा, "हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब BJP का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा।"
Created On :   10 March 2018 6:39 PM IST