लालू 11वीं बार बने राजद अध्यक्ष

Lalu becomes RJD President for 11th time
लालू 11वीं बार बने राजद अध्यक्ष
लालू 11वीं बार बने राजद अध्यक्ष

पटना, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के 11वीं बार पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई।

पटना में मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इस घोषणा के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया।

इसके बाद लालू की अनुपस्थिति में उनके निर्वाचन सम्बन्धी प्रमाण-पत्र उनके दोनों पुत्रों विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को सौंप दिया गया।

लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लालू का इस बार भी निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा था। पार्टी बनने के बाद भी लालू के अलावे किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है।

Created On :   10 Dec 2019 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story