लालू ने ज्योतिषि को बनाया पार्टी प्रवक्ता, नीतीश ने कहा, खुद पर भरोसा नहीं

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राजनीति में सफलता के लिए कभी तांत्रिक के पास जाते हैं तो कभी मंदिर में पूजा करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक नया प्रयोग किया है और वो ये कि उन्होंने जाने-माने ज्योतिषि शंकर चरण त्रिपाठी को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने की बात कही है। त्रिपाठी के बारे में आपको बता दें कि, त्रिपाठी कुछ क्षेत्रीय चैनलों पर हर दिन सुबह सुबह भविष्यवाणी का कार्यक्रम करते हैं। वो उतर प्रदेश सरकार में अधिकारी भी रहे हैं। लालू ने ये बातें खुद मीडिया से कही। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अब तंत्र मंत्र का ये जानकार जो हमारी पार्टी में आ रहा है वो ही नीतीश कुमार का इलाज करेगा।
हालांकि नीतीश कुमार ने इसपर कहा कि वो इस तरह की गैरजिम्मेदार बातों का जवाब देना जरुरी नहीं समझते। उन्होंने लालू का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला और कहा कि, जिनको खुद पर भरोसा नहीं है वही तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं।
लालू ने सोमवार को अपनी पार्टी के कार्यक्रम के बाद कहा कि हमारी शक्ति है कि राजनीतिक विरोधियों से लड़ सकें। लेकिन उन्होंने त्रिपाठी की नियुक्ति का यह कह कर बचाव किया कि वो जानकार आदमी हैं।
जबकि राजद के कई बड़े नेता लालू के इस फैसले से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि लालू का एक ज्योतिषि को प्रवक्ता बनाना साबित करता है कि कोई कुछ अच्छा कह दे तब तुरंत उसके लिए लालू जी कुछ कर बैठते हैं। जब कि उनकी पार्टी में मनोज झा और शिवानन्द तिवारी जैसे अपनी पहचान वाले नेता भी हैं।
हालांकि राजद के पुराने नेता मानते हैं कि त्रिपाठी की असल परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगी जब चारा घोटाले में फ़ैसला आएगा।
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के समय लालू यादव ने एक सैटेलाइट बाबा को कुछ समय तक बहुत महत्व दिया था जिसका दावा होता था कि सीबीआई लालू यादव के ख़िलाफ़ कुछ नहीं करेगी। लेकिन जैसे ही उस मामले में चार्जशीट दायर हुई, बाबा को पीटकर बाहर निकाल दिया गया।
Created On :   7 Nov 2017 12:14 AM IST