कबीर का दोहा ट्वीट करने पर ट्रोल हो गए लालू, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक ट्वीट के बाद ट्रोल होना पड़ा। दरअसल लालू के ट्विटर हैंडल से कबीरदास की उलटवासियों का एक दोहा ट्वीट किया गया जिसमें लालू कह रहे हैं कि हमें ऐसे काम करने चाहिए कि लोग हमें याद कर रोएं। लालू यादव ने यह दोहा बीबीसी न्यूज की उस खबर को शेयर करते हुए लिखी है, जिसमें लिखा गया है कि लालू प्रसाद यादव के चरवाहा विद्यालय जिन पर भारतीय हंसे और दुनिया हैरान हुई। लालू ने ट्वीट किया, “कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये। ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ।।”
लालू के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है, “ललुआ पड़ा है जेल में, लिए लुकाठी हाथ। जिसे अपना घर फूंकना है,वो जाये ललुआ के साथ।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ललुआ जब तुम पैदा हुए, कुकुर हँसा भैंसियन रोये। चारा खाकर चल दिए , तुम हँसे गयीयन रोये…।।।।”
गौरतलब है कि लालू यादव ने 1990 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में चरवाहा विद्यालय की स्थापना की थी। इस विद्यालय में गाय-भैंस चराने वालों के लिए पढ़ने की व्यवस्था के साथ-साथ स्कूल परिसर में ही उनके पशुओं के चारा का भी प्रावधान था। पर लालू की यह योजना बहुत ज्यादा नहीं चल पाई। इसी पर बीबीसी हिंदी ने एक स्टोरी की थी।
कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 16, 2018
ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ।। https://t.co/pd7ym0mdqU
ललुआ जब तुम पैदा हुए, कुकुर हँसा भैंसियन रोये।
— Raju Srivastava (@Gajodhar_007) January 16, 2018
चारा खाकर चल दिए , तुम हँसे गयीयन रोये....।।।
सही लाइन ये है चचाजान...https://t.co/RWIxcbZ1KY
ललवा जब तुम पैदा हुए, भैंस रोये तुम हँसे
— Yogi Adityanath (@PMYogiji) January 16, 2018
ऐसी करनी कर चले, भैंस हँसे तुम जेल में फंसे
ललुआ रोये रोये परिवार सारा
— rajesh gupta (@rajeshg52766155) January 16, 2018
बिहार रोये जब ललुआ खा गया चारा।।
Created On :   16 Jan 2018 6:46 PM IST