कबीर का दोहा ट्वीट करने पर ट्रोल हो गए लालू, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

lalu prasad yadav troll after tweet of kabir das doha 
कबीर का दोहा ट्वीट करने पर ट्रोल हो गए लालू, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
कबीर का दोहा ट्वीट करने पर ट्रोल हो गए लालू, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक ट्वीट के बाद ट्रोल होना पड़ा। दरअसल लालू के ट्विटर हैंडल से कबीरदास की उलटवासियों का एक दोहा ट्वीट किया गया जिसमें लालू कह रहे हैं कि हमें ऐसे काम करने चाहिए कि लोग हमें याद कर रोएं। लालू यादव ने यह दोहा बीबीसी न्यूज की उस खबर को शेयर करते हुए लिखी है, जिसमें लिखा गया है कि लालू प्रसाद यादव के चरवाहा विद्यालय जिन पर भारतीय हंसे और दुनिया हैरान हुई। लालू ने ट्वीट किया, “कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये। ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ।।”

लालू के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है, “ललुआ पड़ा है जेल में, लिए लुकाठी हाथ। जिसे अपना घर फूंकना है,वो जाये ललुआ के साथ।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ललुआ जब तुम पैदा हुए, कुकुर हँसा भैंसियन रोये। चारा खाकर चल दिए , तुम हँसे गयीयन रोये…।।।।” 

गौरतलब है कि लालू यादव ने 1990 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में चरवाहा विद्यालय की स्थापना की थी। इस विद्यालय में गाय-भैंस चराने वालों के लिए पढ़ने की व्यवस्था के साथ-साथ स्कूल परिसर में ही उनके पशुओं के चारा का भी प्रावधान था। पर लालू की यह योजना बहुत ज्यादा नहीं चल पाई। इसी पर बीबीसी हिंदी ने एक स्टोरी की थी।

 

Created On :   16 Jan 2018 6:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story