दोषी करार दिए जाने के बाद लालू का ट्वीट- मुझे भाजपा ने जेल पहुंचवाया

डिजिटल डेस्क, पटना। चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव ने दनादन कई ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने खुद को जेल भिजवाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कई ट्वीट कर दिए। लालू ने अपने ट्वीट में नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर का जिक्र किया।
लालू ने लिखा, "बीजेपी अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।" इसके बाद लालू ने सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट किए। लालू ने आगे लिखा, "ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं।"
लालू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर जैसे महान लोग अपने प्रयासों में फेल हो गए थे, इतिहास उन्हें विलेन के रूप में मानता था। वे अभी भी पक्षपाती, जातिवाद और जाति-भावना दिमाग वाले तबके के लिए विलेन ही हैं। इनसे किसी भी अलग व्यवहार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।
लालू ने फिर लिखा, "साथ हर बिहारी है अकेला सब पर भारी है सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा।"
इसके बाद लालू ने ट्वीट में लिखा, "सामंतवादी ताकतों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।" लालू ने आखिर में लिखा, "देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद"।
धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
Had people like Nelson Mandela, Martin Luther King, Baba Saheb Ambedkar failed in their efforts, history would have treated them as villains. They still are villains for the biased, racist and caste-ist minds. No one should expect any different treatment.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
साथ हर बिहारी है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
अकेला सब पर भारी है
सच की रक्षा करने को
लालू का संघर्ष जारी है।
मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।
ना ज़ोर चलेगा लाठी का
लालू लाल है माटी का।।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
Created On :   23 Dec 2017 7:54 PM IST