लालू ने ट्वीट कर बेटे को दी बर्थडे की बधाई, हो गए ट्रोल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार, 09 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू यादव ने अपने छोटे बेटे को ट्वीट कर बधाई दी तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर लिया। लालू ने अंग्रेजी में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई ब्वॉय तेजस्वी, कीप फाइटिंग एंड रूटिंग आउट इनइक्विलिटी एंड इनजस्टिस।” जन्मदिन के अवसर पर परिवार के सभी लोगों ने उनको बधाई दी। इस अवसर पर लालू यादव के आवास पर मध्य रात्रि में केक काटा गया। आशीर्वाद देने के लिए लालू यादव के अलावा, मां राबड़ी देवी, बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बहनें भी मौजूद थीं
लालू यादव के ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कोई अच्छे स्कूल में एडमिशन करवा दिजीए लालू जी जहां से ये बुड़बक 9वी पास कर ले, यही जन्मदिन का गिफ्ट होगा आपकी तरफ से इस बुड़बक के लिए“।
“वो सब तो ठीक हैं, बेटी को डॉक्टर बना दिया, बेटे तो दशवी तो पास करा देते या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को दिल पर ले लिया और बेटे पर ध्यान ही नहीं दिया ?
तेजस्वी का जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ था। वे लालू यादव के छोटे बेटे हैं। फ़िलहाल तेजस्वी आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं। उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के जन्मदिन पर पटना के पटनदेवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और भाई की लंबी उम्र की कामना की।
Happy Birthday My Boy @yadavtejashwi ! Keep fighting rooting out inequality injustice pic.twitter.com/gzZXL6p3Bv
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 9, 2017
वो सब तो ठीक हैं, बेटी को डॉक्टर बना दिया, बेटे तो दशवी तो पास करा देते
— कुमार अमृतांश (@Banarasi_Hindu) November 9, 2017
या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को दिल पर ले लिया और बेटे पर ध्यान ही नहीं दिया ?
चारा खाया सत्ता गयी,काला धन गया,लेकिन आलू ने लालू को नही छोरा, pic.twitter.com/IR5xPYhPmp
— ⛳KUNDAN ⛳ (@Kundan72762) November 9, 2017
ऊ सब तो ठीक है ये बताएं आपको हिंदी भी ठीक से नहीं आती अंग्रेज़ी में ई पोस्ट कौन लिखा कौन टाइप किया है।
बाकी तेजस्वी यादव को हमारी तरफ से भी जन्म दिन की शुभकामनाएं।कुछ भी हो तेजस्वी @OfficeOfRG से ज्यादा प्रतिभाशाली और प्रभावशाली नेता - वक्ता हैं।
— Sudhanshu Tripathi (@smt384) November 9, 2017
Created On :   9 Nov 2017 5:11 PM IST