लालू ने ट्वीट कर बेटे को दी बर्थडे की बधाई, हो गए ट्रोल

lalu prasad yadav wishes son tejashwi yadav birthday on twitter
लालू ने ट्वीट कर बेटे को दी बर्थडे की बधाई, हो गए ट्रोल
लालू ने ट्वीट कर बेटे को दी बर्थडे की बधाई, हो गए ट्रोल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार, 09 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू यादव ने अपने छोटे बेटे को ट्वीट कर बधाई दी तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर लिया। लालू ने अंग्रेजी में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई ब्वॉय तेजस्वी, कीप फाइटिंग एंड रूटिंग आउट इनइक्विलिटी एंड इनजस्टिस।” जन्मदिन के अवसर पर परिवार के सभी लोगों ने उनको बधाई दी। इस अवसर पर लालू यादव के आवास पर मध्य रात्रि में केक काटा गया। आशीर्वाद देने के लिए लालू यादव के अलावा, मां राबड़ी देवी, बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बहनें भी मौजूद थीं

लालू यादव के ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कोई अच्छे स्कूल में एडमिशन करवा दिजीए लालू जी जहां से ये बुड़बक 9वी पास कर ले, यही जन्मदिन का गिफ्ट होगा आपकी तरफ से इस बुड़बक के लिए“।

“वो सब तो ठीक हैं, बेटी को डॉक्टर बना दिया, बेटे तो दशवी तो पास करा देते या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को दिल पर ले लिया और बेटे पर ध्यान ही नहीं दिया ?

तेजस्वी का जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ था। वे लालू यादव के छोटे बेटे हैं। फ़िलहाल तेजस्वी आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं। उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के जन्मदिन पर पटना के पटनदेवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और भाई की लंबी उम्र की कामना की।
 

Created On :   9 Nov 2017 5:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story