बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लालू और तेजस्वी ने नीतीश पर दागे सवाल

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लालू और तेजस्वी ने नीतीश पर दागे सवाल
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लालू और तेजस्वी ने नीतीश पर दागे सवाल
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लालू और तेजस्वी ने नीतीश पर दागे सवाल

डिजिटल डेस्क, पटना। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मोदी सरकार से नाता तोड़ने के बाद बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी जोर पकड़ रही है। बिहार में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस मांग को फिर से उठाया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने इस मांग के साथ नीतीश कुमार पर कई सवाल दागे हैं। गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर कहा, "क्या नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष दर्जे की माँग को लेकर पहले की तरह अब धरने पर बैठेंगे? अब केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकारें रहने के बावजूद धरने पर नहीं बैठेंगे तो मतलब उनका पहले का धरना विशुद्ध नौटंकी था? नौटंकी इतनी भारी थी कि दिल्ली में अधिकार रैली करने चले गए थे।"

 


वहीं लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "नीतीश को अपना डर और स्वार्थ छोड़ रीढ़ की हड्डी सीधी रखनी चाहिए। नीतीश बिहार की जनता को बताये PM मोदी ने विशेष पैकेज के नाम पर 1 लाख 65 हज़ार करोड़ की बिहार की बोली लगाई थी उसमें से कितनी चवन्नी मिली? धेला नहीं मिला धेला..हिम्मत है तो बताओ? कितना मिला? कब तक गुमराह करोगे?

 


एक अन्य ट्वीट में लालू ने यह भी लिखा कि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकारें है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही मिल रहा? उन्होंने लिखा, "बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती? छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ?किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नही मिल रहा?"

 

Created On :   8 March 2018 7:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story