लालू का शायराना अंदाज, ट्विटर पर लिखा - मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं

Lalu wrote poetic lines on twitter handle against their opponents
लालू का शायराना अंदाज, ट्विटर पर लिखा - मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं
लालू का शायराना अंदाज, ट्विटर पर लिखा - मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं
हाईलाइट
  • चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू
  • रिम्स में करा रहे हैं इलाज।
  • राजद प्रमुख ने लिया विरोधियों को आड़े हाथ।
  • लालू ने ट्विटर पर लिखा शेर।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सियासत से भले ही दूर हैं, लेकिन ट्विटर के जरिए उनकी मौजूदगी अभी भी बरकरार है। इस बार लालू प्रसाद यादव ने शायराना अंदाज में एक ट्विटर पोस्ट से विरोधियों को आड़े हाथों लिया है। लालू ने लिखा कि अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूं, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव खराब स्वास्थ्य के कारण रांची के रिम्स में भर्ती हैं। 

 

 

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को सजा से कोई भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज हो जाने के कारण लालू को अभी हवालात में ही रहना होगा। लालू की गैरमौजूदगी के कारण ही महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख वहीं से अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं। उनकी पार्टी के कई नेता हर शनिवार को उनसे मुलाकात कर रहे हैं।

Created On :   21 Jan 2019 6:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story