लालू का शायराना अंदाज, ट्विटर पर लिखा - मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं
- चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू
- रिम्स में करा रहे हैं इलाज।
- राजद प्रमुख ने लिया विरोधियों को आड़े हाथ।
- लालू ने ट्विटर पर लिखा शेर।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सियासत से भले ही दूर हैं, लेकिन ट्विटर के जरिए उनकी मौजूदगी अभी भी बरकरार है। इस बार लालू प्रसाद यादव ने शायराना अंदाज में एक ट्विटर पोस्ट से विरोधियों को आड़े हाथों लिया है। लालू ने लिखा कि अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूं, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव खराब स्वास्थ्य के कारण रांची के रिम्स में भर्ती हैं।
अभी ग़नीमत है सब्र मेरा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 21, 2019
अभी लबालब भरा नहीं हूँ
वह मुझको मुर्दा समझ रहा है
उसे कहो मैं मरा नहीं हूँhttps://t.co/FZNbjgYTBj
रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को सजा से कोई भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज हो जाने के कारण लालू को अभी हवालात में ही रहना होगा। लालू की गैरमौजूदगी के कारण ही महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख वहीं से अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं। उनकी पार्टी के कई नेता हर शनिवार को उनसे मुलाकात कर रहे हैं।
Created On :   21 Jan 2019 6:19 PM IST