JDU सांसद डीएम और एसपी से करते हैं वसूली : लालू

डिजिटल डेस्क, पटना। लालू प्रसाद यादव ने नीतीश के खास सिपहसालार और JDU सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह पर डीएम और एसपी से वसूली करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को "सेल्फी विद सीएम" मसले को लेकर तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला था। बता दें कि सरकारी एजेंसियों की बढ़ती दबिशों के बीच लालू परिवार अब तक बैकफुट पर दिख रही थी।
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार आरक्षण विरोधी हैं और शराबबंदी नीतीश के बस की बात नहीं है। साथ ही उन्होंने आरसीपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सृजन घोटाले का पैसा आरसीपी सिंह तक पहुंच चुका है। लालू यादव ने कहा रामचंद्र प्रसाद सिंह के पास शराब माफिया का पैसा पहुंचता है। उन्होंने आरसीपी सिंह पर राज्य में शराब और बालू माफिया को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
लालू का आरोप है कि स्कूली बच्चों के द्वारा बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। स्कूली बच्चे इसमें एजेंट भी बन रहे हैं। उनहोंने कहा कि चुनाव के वक्त छापेमारी के डर से गायब रहने वाले आरसीपी सिंह अब सभी जिलों के एसपी-डीएम से पैसा वसूलते हैं। लालू प्रसाद ने दावे के साथ कहा कि उन्हें यह जानकारी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिली थी। उन्होंने पटना के एसएसपी को चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर हिम्मत है तो JDU प्रवक्ताओं के घरों पर छापे मारकर दिखाएं वहां हर शाम शराब पार्टी होती है।
लालू प्रसाद यहीं नहीं रुके, इन आरोपों के अलावा उन्होंने JDU की अंदरूनी लड़ाई में भी अपनी राय रखी। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री व JDU विधायक श्याम रजक द्वारा पार्टी के खिलाफ बोले जाने को लालू ने सही ठहराया है।
Created On :   1 Nov 2017 4:50 PM IST