लालू संग संक्रांति मनाने चूड़ा-दही लेकर बिरसा मुंडा जेल पहुंचे समर्थक

डिजिटल डेस्क, रांची।रविवार को लालू के समर्थक उनको चूड़ा-दही खिलाने पूरी तैयारी के साथ बिरसा मुंडा जेल पहुंचे। लालू के समर्थकों ने बकायदा चूड़ा-दही की सही तरीके से पैकिंग करवा रखी थी। लालू के कई समर्थक तो उनके लिए सब्जी भी लेकर आए। मकर संक्रांति के मौके पर इस बार बिरसा मुंडा जेल में कैदियों के लिए खास इंतजाम किया गया है। कैदियों को जेल में ही दही-चूड़ा और तिलकुट दिया गया है। शाम को कैदियों को खाने में खिचड़ी दी जाएगी। हालांकि चूड़ा-दही लेकर जेल पहुंच किसी भी समर्थक को अंदर नहीं जाने दिया गया।समर्थक चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट लेकर अंदर जाने देने की मांग कर रहे थे। जेल अधिकारी जब तक लालू के कुछ समर्थकों को मनाते तब तक नए समर्थक चूड़ा-दही लेकर पहुंच जाते।
गौरतलब है कि लालू की बहन गंगोत्री देवी के निधन और लालू के जेल में होने की वजह से इस बार उनके आवास पर मकर संक्रांति नहीं मनाई गई।लालू की तरफ से पटना में आयोजित होनेवाला यह भोज काफी चर्चित रहता है।
चारा घोटाले की सुनवाई के दौरान खुद लालू ने जज से कहा था कि अगर वह रिहा हो जाते तो चूड़ा-दही संक्राति पर खाते। जवाब में जस्टिस सिंह ने कहा था कि वह जेल में ही लालू यादव के लिए चूड़ा-दही का इंतजाम कर देंगे।
2017 में नीतीश के साथ मनाया था संक्रांति
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजद अध्यक्ष की ओर से अपने आवास पर 14 और 15 जनवरी को दो दिन चूड़ा-दही-तिलकुट का भोज दिया जाता रहा है। लालू के आवास पर चूड़ा-दही भोज चर्चित रहा है। बिहार में 2017 में जब गठबंधन सरकार थी तो नीतीश को मकर संक्राति के अवसर पर लालू ने दही-हल्दी का टीका लगाकर स्वागत किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि टीका लगाकर वह नीतीश को तंत्र-मंत्र से दूर कर रहे हैं।
Created On :   14 Jan 2018 5:58 PM IST