सुशील मोदी ने यहां खर्च किया बेटे की शादी में लालू से मिला लिफाफा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी तो संपन्न हो गई, लेकिन चर्चे अभी भी जारी है। कभी सुशील मोदी तो कभी लालू फैमिली का कोई शख्स इस शादी की बात छेड़ देता है। फिलहाल इस शादी पर ताजा चर्चा यह है कि बेटे उत्कर्ष की शादी में राजद सुप्रीमो लालू से मिले शगुन के पैसे को सुशील मोदी ने सामाजिक संस्था "दधीचि देहदान समिति" को सौंप दिया है। सुशील मोदी ने खुद यह जानकारी दी। उन्होंने अखबार की कुछ खबरों के साथ ट्वीट किया, "लालू के लिफाफे को दधीचि देहदान समिति को सौंपा..."
लालू के लिफाफा दधीचि देहदान समिति को सौंपा... pic.twitter.com/kIYLQiM2u7
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 5, 2017
बता दें कि कल ही सुशील मोदी ने एक ट्वीट कर बताया था कि वे अपने बेटे की शादी संपन्न कराने के बाद वे लालू के बेटे तेज प्रताप की शादी भी कराने को तैयार हैं, बशर्ते तेज प्रताप उनकी तीन शर्तों को मान लें। यह शर्त थीं..
पहली शर्त- सुशील मोदी ने पहली शर्त रखी है कि तेज प्रताप यादव दहेज नहीं लेंगे।
दूसरी शर्त- तेज प्रताप अंगदान करेंगे।
तीसरी और आखिरी शर्त-वह कभी किसी की शादी में बाधा डालने की कोशिश नहीं करेंगे।
सुशील मोदी के बेटे की शादी तब चर्चा में आई थी, जब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने शादी में तोड़फोड़ करने की बात कही थी। बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि सुशील मोदी हमें उनके बेटे उत्कर्ष की शादी में बुलाते हैं तो हम वहां जरूर जाएंगे, और जमकर तोड़-फोड़ मचाएंगे। उन्होंने कहा था, "सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण देने के लिए कॉल किया था। हम वहां उनकी पोल खोलने के लिए जाएंगे। हम शादी के कार्यक्रम के दौरान वहां सभा करेंगे।"
Created On :   5 Dec 2017 8:43 PM IST