भारत लौटना चाहता है डॉन, लेकिन कुछ शर्तों पर...
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर काफी समय से अटकलें हैं कि वो बीमार है। इसी बीच भारत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के वकील श्याम केसवानी ने जानकारी दी है कि इब्राहिम ने एक बार फिर भारत लौटने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन कुछ शर्तों के साथ भारत लौटना चाहता है। हालांकि भारत सरकार को उसकी शर्तें मंजूर नहीं हैं। केसवानी ने यह बात थाने कोर्ट के बाहर कही है। हालांकि दाऊद के वकील के दावों को देश के जाने-माने वकील और विशेष पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल निकम ने इस बातों को हवाई करार दिया है।
उज्ज्वल निकम ने कहा है कि यह दाऊद का पुराना स्टाइल है। उन्होंने कहा कि अब दाऊद के पास कोई रास्ता नहीं है, जिस तरह भिखारी के पास कोई चीज चुनने का विकल्प नहीं होता। इसी तरह दाऊद के पास बच निकलने का कोई रास्ता नहीं है।
आर्थर रोड सेंट्रल जेल में रखे जाने की शर्त
वकील केसवानी दाऊद के भाई इकबाल इब्राहिम पर चल रहे उगाही के मामले की सुनवाई के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि दाऊद चाहता है कि उसे भारत में सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में ही रखा जाए। केसवानी ने कहा कि दाऊद ने कुछ साल पहले भी भारत आने की इच्छा जताई थी। उस दौरान उसने जाने माने वकील राम जेठमलानी से बात भी की थी। बता दें कि दाउद ने जिस जेल में रखे जाने की डिमांड की है, वह आर्थर रोड जेल वही जेल है जहां मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी अजमल कसाब को फांसी देने से पहले चार साल तक रखा गया था।
राज ठाकरे ने कहा था बीमार है दाउद
बता दें कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के उस बयान के छह महीने बाद आया है, जिसमें उन्होंने भी दाऊद के बारे में ऐसा ही कुछ कहा था। उस दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम काफी बीमार है और भारत लौटना चाहता है। ठाकरे ने दावा किया था कि दाऊद न सिर्फ भारत आने को बेताब है बल्कि समझौते के लिए उसकी मोदी सरकार से बात भी चल रही है।
पाकिस्तान में रह रहा है दाऊद
पिछले साल मुंबई पुलिस ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में इकबाल कासकर ने बताया कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रह रहा है। उसने बताया कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इकबाल ने बताया कि साल 2014 के बाद से पाकिस्तान के भीतर ही दाऊद इब्राहिम ने चार ठिकाने बदले हैं।
Created On :   7 March 2018 7:53 AM IST