रिलीज हुई 'पद्मावत', करणी सेना का देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी

LIVE release of padmavat movie in country, karni sena are protesting
रिलीज हुई 'पद्मावत', करणी सेना का देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी
रिलीज हुई 'पद्मावत', करणी सेना का देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे विरोध के बाद 4 राज्यों को छोड़कर पूरे देश में फिल्म रिलीज हो गई है। वहीं करणी सेना ने  फिल्म को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रखा। बता दें कि बुधवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बैठक कर 4 राज्यों में फिल्म न दिखाने का फैसला किया था। ये राज्य गुजरात, राजस्थान, एमपी और गोवा हैं। वहीं इन 4 राज्यों के अलावा पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है। करणी सेना ने फिल्म रिलीज होने के बाद पूरे देश में प्रदर्शन कर रखे हैं। देश भर से सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 


एक नजर में "पद्मावत" विरोध

राजपूत करणी सेना के सूरज पाल सिंह अमु गिरफ्तार
राजपूत करनी सेना के महासचिव सूरज पाल सिंह अमु को गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि अमू पूर्व बीजेपी नेता हैं। अमू ने भड़काऊ बयान दिया था जिस कारण उन्हें गुरूग्राम से गिरफ्तार किया गया है। 


क्षत्रिय महासभा ने किया इनाम का एलान 
कानपुर में बुधवार को क्षत्रिय महासभा ने पद्मावती का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की नाक काटने वाले को  1 करोड़ रूपए तक का एलान किया है। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कानपुर में विरोध के दौरान करोड़ो रूपए एकत्र हो गए हैं। 





राजस्थान के गृह मंत्री ने कहा लॉ एंड ऑर्डर शांतिपूर्ण 
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है। लॉ एंड ऑर्डर में कोई दिक्कत नहीं है। जालोर और उदयपुर में केवल 2 मामूली सी घटनाएं दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अगर सिनेमा हॉल सुरक्षा की मांग करते हैं तो सरकार इसकी व्यवस्था करेगी। साथ ही उन्होंने कहा लोगों से अपील कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करें। कानून हाथ में न लें।  


हरियाणा में हालात शांत 
डीजीपी हरियाणा ने बताया कि सभी सिनेमाघरों को विशेष सुरक्षा उप्लब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई गैरकानूनी गतिविधिया करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


बिहार के मोतीहारी में पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन

 




वाराणसी
वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर युवक ने की आत्‍मदाह की कोशिश



यूपी - सीतापुर में सिनेमा हॉल मालिक की कार तोड़ी 




नागपुर में शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म रिलीज 

नागपुर में शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म रिलीज हुई। फिल्म के बीच में कुछ प्रदर्शनकारियों ने यहां पहुंच विरोध करने की कोशिश की, लेकिन कड़े बंदोबस्त के बीच सुरक्षा बनी रही। फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर करणी सेना की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।


मुबंई 

टीवी चैनल के ऑफिस के बाहर से मुबंई करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर गिरफ्तार.


उत्‍तराखंड

पद्मावत फिल्‍म को लेकर उत्‍तराखंड में भी विरोध। ऋषिकेश में पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प।


एमपी, गुजरात, राजस्थान और गोवा में नहीं दिखाई जा रही है फिल्म 


लगातार बढ़ते जा रहे विरोध को देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा सहित चार राज्यों में फिल्म न दिखाने का फैसला किया है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ये फैसला राज्यों में जारी हिंसा को देखते हुए लिय़ा है। बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन में देश के लगभग 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स शामिल हैं। 


यूपी में एडवाइजरी जारी 
यूपी में फिल्म को लेकर जारी विवाद और हिंसा को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में पद्मावत की रिलीज पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सर्तकता बरतने के आदेश दिए हैं। वहीं एडवाइजरी में राज्य के पुलिस अफसरों को सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।


एमपी में सिनेप्लेक्स के बाहर कार में लगाई आग 
बुधवार में मध्यप्रदेश की राजधानी में फिल्म "पद्मावत" के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां के एमपी नगर स्थित ज्योति सिनेमा हॉल के सामने भी फिल्म की रिलीज को लेकर आगजनी की साथ ही यहां पर कुछ लोगों ने कार में भी आग लगा दी। 


अहमदाबाद में आगजनी और तोड़फोड़
मंगलवार की रात अहमदाबाद के कई मॉल्स को निशाना बनाते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी। तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अहमदाबाद में हार्ट अलर्ट है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। यहां से 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है।


हरियाणा के यमुनानगर में सिनेमाहॉल में हंगामा
उधर हरियाणा के यमुनानगर में एक सिनेमाहॉल के बाहर करणी सेना के कथित सदस्यों ने हंगामा किया। ऐसे में रोहतक और अन्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यूपी के मथुरा में पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी। इससे पहले बिहार में भी संगठन ने फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था। यहां पटना में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरों को फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग तक रद्द करनी पड़ी। इस बीच करणी सेना ने फिर से धमकी दी है कि वह फिल्म रिलीज नहीं होने देगी। 

 

Created On :   25 Jan 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story