लॉकडाउन : पति हैदराबाद में फंसा, डीआईजी ने गर्भवती महिला को घर भिजवाया
- लॉकडाउन : पति हैदराबाद में फंसा
- डीआईजी ने गर्भवती महिला को घर भिजवाया
बांदा (उप्र), 28 मार्च (आईएएनएस)। हैदराबाद में लॉकडाउन में फंसे एक युवक की फरियाद पर बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने शनिवार को उसकी गर्भवती महिला को सुरक्षित घर भिजवा दिया है।
पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने जारी विज्ञप्ति में शनिवार को कहा, हैदराबाद में लॉकडाउन में फंसे चित्रकूट जिले के मनीष पटेल नामक युवक ने फोन पर डीआईजी से कहा कि उसकी आठ माह की गर्भवती पत्नी काजल (25) फतेहगंज थाना क्षेत्र के रमजूपुर गांव में बीमार पड़ी है, लॉकडाउन की वजह से घर नहीं पहुंच पा रही। युवक ने पत्नी को घर पहुंचाने की फरियाद की थी।
विज्ञप्ति में बताया गया, बांदा डीआईजी दीपक कुमार के आदेश पर फतेहगंज थाने की पुलिस ने महिला को वाहन से उसके चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सभापुर तरांव गांव उसके घर छोड़ दिया है।
इस बीच डीआईजी दीपक कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि, लॉकडाउन से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, बशर्ते कोरोनावायरस को हराने के लिए सभी लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें।
Created On :   28 March 2020 5:00 PM IST