तिरुपति के सांसद के निधन पर लोकसभा 1 घंटा रही स्थगित

Lok Sabha adjourned for 1 hour after the death of Tirupati MP
तिरुपति के सांसद के निधन पर लोकसभा 1 घंटा रही स्थगित
तिरुपति के सांसद के निधन पर लोकसभा 1 घंटा रही स्थगित
हाईलाइट
  • तिरुपति के सांसद के निधन पर लोकसभा 1 घंटा रही स्थगित

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। तिरुपति के लोकसभा सदस्य बल्ली दुर्गा प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक घंटा के लिए स्थगित कर दी गई।

कोविड-19 संक्रमित दुर्गा प्रसाद का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया। वाईएसआरसीपी नेता (64) का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था।

मानसून सत्र की कार्यवाही के चौथे दिन का संचालन करने के लिए लोकसभा 3 बजे बैठी, उसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद के निधन पर दुख व्यक्त किया।

नेता की स्मृति में शोक संदेश सुनाए जाने और दो मिनट का मौन रखे जाने के बाद, बिरला ने एक घंटा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

नेल्लोर जिले में जन्मे दुर्गा प्रसाद ने 26 साल की उम्र में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के संस्थापक एनटी रामाराव के प्रोत्साहन से राजनीति में प्रवेश किया था। वह 1985, 1994, 1999, 2009 के विधानसभा चुनावों में चार बार नेल्लोर जिले के गुडूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चयनित हुए और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाईएसआरसीपी के टिकट पर सांसद चुने गए।

वह 1996-98 के बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री भी रह चुके थे।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   17 Sep 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story