लव जिहाद कानून लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है : ओवैसी

Love jihad law to divert peoples attention: Owaisi
लव जिहाद कानून लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है : ओवैसी
लव जिहाद कानून लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है : ओवैसी
हाईलाइट
  • लव जिहाद कानून लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है : ओवैसी

हैदराबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद से संबंधित लाया जाने वाला कानून भाजपा की ओर से लोगों को मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बेरोजगारी और आर्थिक संकट की समस्या को सुलझा नहीं पा रही है, इसलिए इनसब चीजों को सामने ला रही है।

हैदराबाद के सांसद ने कहा, इस तरह के कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन होंगे। उन्हें (भाजपा शासित राज्यों को) संविधान पढ़ना चाहिए। वे इस नफरत में काफी आगे बढ़ गए हैं। यह काम नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, करोड़ों लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से अपनी नौकरियां गंवा दी है। सरकार नौकरी नहीं दे सकती। जीडीपी जीरो हो गया है और सरकार इस संबंध में कुछ भी करने में सक्षम नहीं है। देश में नौकरी की जरूरत है। प्रवासी मजदूर कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे है। अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है और बच्चे बाल मजदूरी के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं। लेकिन इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, वे इस तरह की ड्रामेबाजी कर रहे हैं।

आरएचए/एसजीके

Created On :   22 Nov 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story