लखनऊ मेट्रो में पहले 2 दिनों में जब्त हुए 20Kg तम्बाकू उत्पाद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी हमेशा से ही अपनी नवाबियत के लिए फेमस रहा है। इसी नवाबियत के कारण कभी-कभी बहुत परेशानियां भी हो जाती है। गौरतलब है कि लखनऊ की नई पहचान बनी मेट्रो रेल को साफ-सुथरी बनाये रखने की कोशिश के तहत विभिन्न स्टेशनों पर पान मसाला और तम्बाकू पर सख्ती से रोक लगाई जा रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मेट्रो को चले अभी दो ही दिन हुए हैं और इन दो दिन के तहत सुरक्षा जांच के दौरान लोगों के पास से 20 किलोग्राम से भी ज्यादा तम्बाकू और पान मसाला जब्त किया गया है।
चारबाग मेट्रो स्टेशन पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी के मुताबिक तम्बाकू उत्पादों के आदी हो चुके ज्यादातर यात्रियों को स्टेशन परिसर में ऐसी चीजें ले जाने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके लिए कडी जांच होती है। जांच में कई लोगों के मोजों और बेल्ट से पान मसाला और तम्बाकू मिल रहा है।
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो के पहले दो दिन में ही विभिन्न स्टेशनों पर जांच के दौरान 20 किलोग्राम से ज्यादा तम्बाकू आदि बरामद किया गया है। जिसे नगर निगम को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा जांच में सहयोग और मेट्रो को साफ रखने में योगदान के लिये वह यात्रियों के शुक्रगुजार हैं। लखनऊ मेट्रो ईको फेंडली माध्यम है और इसे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। एलएमआरसी और आम नागरिकों के सहयोग से हम इसे स्वच्छ रखने में कामयाब होंगे।
Created On :   8 Sept 2017 3:35 PM IST