15 लाख रुपए का टिकट, ऐसा क्या है खास.. जानिए यहां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजसी सुख सुविधाओं से युक्त महाराजा एक्सप्रेस 30 सितम्बर को पहली यात्रा पर रवाना होगी। दिल्ली से मुंबई जाने वाली इस ट्रेन के लिए अब तक 25 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाने वाली इस ट्रेन में कुल 88 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। रास्ते में यह ट्रेन आगरा, रणथम्भोर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर में यात्रियों को सैर कराएगी। आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) की इस ट्रेन में सात पैकेज दिए जा रहे हैं। ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है, इसलिए इसका किराया भी राजसी रखा गया है।
पंद्रह लाख से ज्यादा है सबसे महंगा टिकट
इस ट्रेन में यात्रा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। यह ट्रेन उच्च वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर चलाई गई है। ट्रेन में सफर करने के लिए सबसे सस्ता टिकट 1,93,490 रुपये और सबसे महंगा टिकट 15,75,830 रुपये का है। इन सभी जगहों पर घूमने में यात्रियों को चार दिन और तीन रात का समय लगेगा। इस बहुचर्चित ट्रेन में कुल 23 डिब्बे लगाए गए हैं। इस राजसी गाड़ी की राजसज्जा इस तरह की गई है कि किसी पांच सितारा होटल की बराबरी करती है। इस ट्रेन में एक साथ 88 यात्री सफर कर सकते हैं।
फाइव स्टार होटल की तरह है यह ट्रेन
ट्रेन में अर्ली बेड इनसेंटिव ऑफर भी दिया गया है। इसमें यदि किसी ग्राहक ने डीलक्स रूम बुक कराया है, तो वह 50 फीसदी अधिक किराया दे कर जूनियर सूट में अपना टिकट अपग्रेड करा सकता है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक के लिए है। महाराजा एक्सप्रेस पटरियों पर चलते फिरते फाइव स्टार होटल की तरह है। इसमें यात्री अपनी पसंद का भारतीय व कांटीनेंटल खाना खा सकते हैं, वहीं दुनिया के महंगे ब्रांड की शराब भी यहां के बार में मौजूद है। यहां खाने व पीने के लिए यात्री को पैसा खर्च नहीं करना है।
सोने की परत चढ़े बर्तनों में परोसा जाएगा खाना
यात्रियों को एक खुशनुमा व लग्जरियस माहौल महसूस कराने के लिए यहां कई इंतजाम किए गए हैं। महाराजा पैलेस ट्रेन में जिन बरतनों में खाना परोसा जाएगा, उन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होगी। चम्मच व कांटे भी सोने की परत चढ़े हुए होंगे। खुशनुमा माहौल महसूस कराने के लिए पूरी ट्रेन में एक अलग तरह की खुशबू का प्रयोग किया गया है। इस ट्रेन में एक सफारी बार नाम से डिब्बा है। इसमें मनोरंजन के लिए कैरम, चेस और कई विदेशी खेल के किट मौजूद हैं। इस डिब्बे में एक बार भी है। जहां से यात्री शराब पी सकते हैं।
ट्रेन में हैं दो रेस्तरां
महाराजा एक्सप्रेस को दुनिया की सबसे अधिक सुख सुविधाओं वाली ट्रेनों में गिना जाता है। इस ट्रेन को 2015 व 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवार्ड भी मिल चुका है। इस ट्रेन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रॉयल स्कॉटमैंन व इस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेनों से तुलना की जाती है। ट्रेन को यात्रा करने वाले लोगों की जरूरत के हिसाब से इस तरह विकसित किया गया है कि लोगों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा सके। खानपान के शौकीन लोगों के लिए ट्रेन में दो रेस्तरां मौजूद हैं। एक का नाम मोर महल दिया गया है, जिसे मोर के रंगों की थीप सजाया गया है। दूसरे रेस्तरां का नाम रंग महल रखा गया है, जिसे गुलाबी और अन्य गहरे रंगों से सजाया गया है।
आलीशान है प्रेसीडेंशियल सुइट
इस ट्रेन में एक प्रेसिडेंशियल सूइट है। ये सूइट रेल के पूरे एक डिब्बे में बनाया गया है। इस सूइट में एक मास्टर बेडरुम बनाया गया है। रात को सोते समय जब डिब्बे में लाइट बंद कर दी जाती है, तो डिब्बे की छत पर कृत्रिम तौर पर लगाए गए सितारे हल्की रोशनी करते रहते हैं। इससे भीतर का माहौल बेहद रूमानी हो जाता है। इस सूट के अंदर बने लिविंग रूम की फर्श मकराना संगमरमर से बनाई गई है। इस सूइट के अंदर बने बाथरुम में बाथ टब लगा है, जिसमें गर्म व ठंडा दोनों तरह का पानी आता है।




Created On :   29 Sept 2017 11:16 PM IST