मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु, कांग्रेस का हंगामा

Madhya Pradesh assemblys budget session began today
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु, कांग्रेस का हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु, कांग्रेस का हंगामा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हुआ। कांग्रेस विधायकों ने अभिभाषण के दौरान खूब हंगामा किया। आनंदी बेन का मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर यह पहला अभिभाषण था। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही के साथ जैसे ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर कागज लहराकर नारेबाजी की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लगभग 19 मिनट के अभिभाषण में करीब 10 मिनट तक शोर शराबा होता रहा। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कार्यों और योजनाओं का विधानसभा में ब्यौरा दिया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण की मुख्य बातें:

  • एमपी बिजली में आत्मनिर्भर बना है। किसानों को 10 घंटे बिजली दी जा रही है।
  • मध्यप्रदेश कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ता हुआ प्रदेश है। यह सिर्फ पड़ाव है मंजिल नहीं।
  • हमारा मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने का लक्ष्य है।
  • रीवा में स्थापित अल्ट्रा सौर मेगा प्रोजेक्ट को देश के रूप में मॉडल के रूप में रखा गया है।
  • नर्मदा के जल को दूरस्थ अंचल तक ले जाने के लिए कई नवाचार किए गए।
  • मध्य प्रदेश में सड़कों के नेटवर्क सुधारने के लिए व्यापक इंतजाम किए
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 3800 किलोमीटर लंबी सड़क का जाल बिछाया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख गरीबों को मकान देने का लक्ष्य रखा गया है।
  • भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। 
  • कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
  • हमीदिया अस्पताल में नयी ओपीडी में अत्याधुनिक सुविधाओं की स्थापना की जा रही है।
  • जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की स्थापना की जा रही है।
  • प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी।
  • मध्य प्रदेश SME प्रोत्साहन योजना से पांच लाख लोगों को रोजगार मिला है।
  • सूखे से निपटने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी, सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किए गए। 
  • प्रदेश के 5223 गांवों में राशन की दुकाने खोली जा रही है, इसमें 33 प्रतिशत दुकानें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
 
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान इस तरह की रोक-टोक की परंपरा अच्छी बात नहीं है। वहीं गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी कांग्रेस को घेरा और इसे अवमानना बता दिया।

वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्यपाल के विधानसभा में देर से पहुंचने पर निशाना साधा। अजय सिंह ने ये भी कहा कि सदन में राज्यपाल ने अपना पूरा भाषण नहीं पड़ा। अजय सिंह ने कहा कि अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों की कम तालियां दिखाता है कि वो भी सरकार से खुश नहीं है।

वहीं, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अन्य विधायकों के साथ नारेबाजी करते हुए सदन में पहुंचे। सदन के बाहर विधायकों ने "जय जवान-जय किसान" के नारे लगाए। कांग्रेस विधायकों ने "किसानों की मांगे पूरी करो" लिखें पोस्टर भी लहराए। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार किसानों की लागत घटाने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन ये दावे खोखले साबित हो रहे है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है ऐसे में किस तरह से लागत कम होगी ये सीएम खुद ही बताए। वहीं उन्होंने सीएम से किसानों के कर्ज माफी और मुकदमे वापस लेने की मांग की।

विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री जयंत मलैया 28 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे। इससे पहले बजट के संचालन को लेकर शाम को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होगी। बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय को अभी तक पांच हजार से ज्यादा सवाल, 115 ध्यान आकर्षण, तीन स्थगन प्रस्ताव, 47 अशासकीय संकल्प, 16 शून्यकाल की सूचनाएं शामिल की गई है।

Created On :   26 Feb 2018 5:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story