मेट्रो उद्घाटन पर अखिलेश ने कहा, काम किसी और का, फीता कोई और काट रहा है

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ योगी द्वारा दिल्ली मेट्रो का उद्घाटन करने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है, "काम कोई और करता है लेकिन योगी जी और मोदी जी उसका फीता काटने में आगे रहते हैं। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "अब इस नये राज में, चला नये दोहों का दौर। काम किसी और का, फीता काटे कोई और।।"
उनके इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने कमेंट किया है। अधिकांश यूजर्स ने अखिलेश के समर्थन में कमेंट किए हैं जबकि मोदी-योगी के समर्थन में भी कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने लिखा, “राम राम जपना पराया काम अपना।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, एक यूजर ने लिखा है, “राम राम जपना पराया काम अपना।”
“जुमलो का जमाना है,
दूसरों का काम अपना बताना है।
बीजेपी और भक्तों का खेल तो है काला ,
संबित से पूछिये उसने क्या कर डाला,
बीजेपी ने तो आपके काम को अपना कह डाला,
भक्त संबित ने तो बाप ही दूसरे का अपना बना डाला।
तभी तो कहते हैं बीजेपी और भक्त सबका काम निराला।” एक अन्य यूजर ने भी लिखा है,
“मनमोहन सिंह जी के काम का फीता मोदीजी काटते हैं और… अखिलेश यादव जी के काम का फिता योगीजी…”
अब इस नये राज में, चला नये दोहों का दौर
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2017
काम किसी और का, फीता काटे कोई और
2019 मे कांग्रेस आएगी और 2022 मे अखिलेश भैया "
— लखनवी (@lucknowvi) December 25, 2017
सब कहते है कि आज रात "संता" आएगा
जबकि बच्चा बच्चा जानता है कि "घण्टा" आएगा
मनमोहन सिंह जी के काम का फीता मोदीजी काटते हैं और...
— Rahul airwal (@rsairwal) December 25, 2017
अखिलेश यादव जी के काम का फिता योगीजी...
Created On :   25 Dec 2017 9:28 PM IST