मेट्रो के उद्घाटन पर केजरीवाल को नहीं बुलाया, सिसोदिया ने बताया जनता का अपमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 दिसंबर) को दिल्ली मेट्रो की आठवीं मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर यूपी के गवर्नर राम नाईक के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, लेकिन उद्घाटन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के करिए भड़ास निकाली। हालांकि बाद में वो ट्रोल हो गए।
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने पर इसे दिल्ली की जनता का अपमान बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाना दिल्ली का जनता का अपमान है। ना बुलाने की केवल एक ही वजह है – इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री जी से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग ना कर दें।
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस बीच एक यूजर ने लिखा, "किराया कम करने की औकात नहीं है केजरीवाल की कार्यक्रम उत्तर प्रदेश का था दिल्ली के मुख्यमंत्री का क्या काम? और दिल्ली की जनता को वोटिंग अधिकार वापस कर देना चाहिए ऐसी सरकार चुनने के पाप का प्रायश्चित करने के लिए। मनीष जी आप तो समझदार थे। क्यों इस पागल के जाल में आ गये?
बता दें कि ये ट्रेन नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक कुल 12।6 किलोमीटर लंबे मेट्रो का सफर तय करेगी। बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। कालकाजी से बॉटेनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं।
क्या बोले पीएम मोदी
उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा- "जल्द ही हम विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल होंगे। यह देश संपन्न है, समृद्ध है मगर देश की जनता को उस संपन्नता और समृद्धि से अलग रखा गया है।"
पहली बार नोएडा गए सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंधविश्वास को तोड़ते हुए पहली बार नोएडा पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनकी तारीफ़ की। पीएम ने कहा, "मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि नोएडा आकर इन्होंने अंधविश्वास को तोड़ा है। अगर कहीं जाने से कुर्सी जाने का डर हो तो ऐसे व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। योगी जी के कपड़े देख कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाना दिल्ली का जनता का अपमान है।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 25, 2017
ना बुलाने की केवल एक ही वजह है - इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री जी से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग ना कर दें।
किराया कम करने की औकात नहीं है केजरीवाल की कार्यक्रम उत्तर प्रदेश का था दिल्ली के मुख्यमंत्री का क्या काम? और दिल्ली की जनता को वोटिंग अधिकार वापस कर देना चाहिए ऐसी सरकार चुनने के पाप का प्रायश्चित करने के लिए। मनीष जी आप तो समझदार थे। क्यों इस पागल के जाल में आ गये?
— Sanjay Vashist (@sanjayvaOffical) December 25, 2017
Created On :   25 Dec 2017 5:54 PM IST