प्रयागराज में महंत ने की आत्महत्या

Mahant commits suicide in Prayagraj
प्रयागराज में महंत ने की आत्महत्या
प्रयागराज में महंत ने की आत्महत्या

प्रयागराज, 17 नवंबर (आईएएनएस)। प्रयागराज जिले के दरियागंज क्षेत्र में निरंजनी अखाड़ा के महंत आशीष गिरी महाराज ने रविवार की सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि महाराज उच्च रक्तचाप और पेट की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनका लीवर भी काफी प्रभावित हुआ था।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आज सुबह 8 बजे ही आशीष गिरी से फोन पर बात कर उन्हें नाश्ते पर आमंत्रित किया था।

उन्होंने कहा, आशीष गिरी ने कहा था कि वे स्नान करने के बाद नाश्ते के लिए जरूर आएंगे, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जब अन्य संत दूसरे तल पर स्थित उनके कमरे में गए तो उनका शव खून से सना जमीन पर पड़ा था।

अखाड़ा परिषद के प्रमुख ने यह भी बताया कि आशीष गिरी को कुछ दिन पहले ही कमजोरी की शिकायत के कारण देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, डॉक्टरों द्वारा धूम्रपान और मद्यपान को उनकी बीमारी की वजह बताए जाने के बाद से वह तनाव में थे।

Created On :   17 Nov 2019 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story