उद्धव को बीजेपी से इतनी ही समस्या है तो साथ छोड़ क्यों नहीं देते : कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी के खिलाफ की गई बयानबाजी पर कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर उद्धव ठाकरे को बीजेपी से इतनी ही दिक्कत है तो वे NDA में क्यों बने हुए हैं, वे बीजेपी का साथ छोड़ क्यों नहीं देते। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने हार के बाद बीजेपी पर जमकर हमले किए थे। उन्होंने कहा था, "देश के 60 फीसदी लोगों ने नकार दिया है। पिछले चार साल में मोदी सरकार ने बहुमत गंवा दिया और अब बीजेपी को दोस्त की जरूरत भी नहीं रही है।" उद्धव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटने के भी आरोप लगाए थे।
बीजेपी के खिलाफ उद्धव के इन आक्रामक तेवरों पर कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर उद्धव ठाकरे में थोड़ा भी आत्म सम्मान बचा हो तो उन्हें बीजेपी के साथ गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए। उद्धव एक तरफ सरकार में बने रहना भी चाहते हैं और दूसरी ओर विपक्षी दलों को भी समर्थन करना चाहते हैं। वे वास्तव में चाहते क्या हैं।"
If Uddhav Thackeray has even a little self respect left in him, he should get out of the alliance. You want to stay in power also, and you want to show support to opposition also... What exactly is their intention?: Ashok Chavan, Congress pic.twitter.com/NKL0Jh7nvt
— ANI (@ANI) May 31, 2018
चव्हाण ने कहा, "अगर शिवसेना नाखुश है तो हर बार सरकार के फैसलों की आलोचना करने की बजाय उसे NDA छोड़ देना चाहिए। अगर शिवसेना वाकई बीजेपी के फैसलों से नाखुश है तो उसे अभी भी समर्थन क्यों दे रही है।"
Instead of all the time criticizing the decisions of the government Shiv Sena should simply break the alliance if they are really so unhappy... Why are they still supporting BJP if they’re so unhappy with their decisions?: Ashok Chavan, Congress pic.twitter.com/1BFlVY18gW
— ANI (@ANI) May 31, 2018
अशोक चव्हाण ने इस दौरान यह भी कहा कि इस चुनाव में सीएम फडणवीस ने चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, "सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैसे बांटे और उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। यह चिंता का विषय है। इसे ही बीजेपी की साम-दाम-दंड-भेद की नीति कहते हैं।"
CM violated model code of conduct. BJP supporters were seen distributing money but no one took any action which is a real cause of concern. This can be called CM BJP’s victory with "Saam daam dand bhed": Ashok Chavan, Congress #BypollsResult2018 pic.twitter.com/zn5g0IZelL
— ANI (@ANI) May 31, 2018
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक चव्हाण ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में भी विपक्षी दलों के एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम पालघर सीट पर हार की अपेक्षा नहीं कर रहे थे। अगर सभी विपक्षी दल साथ मिलकर लड़ते तो हम यहां बीजेपी को हरा सकते थे। अगर बहुजन विकास पार्टी और CPI-M ने भविष्य में हमारे साथ मिलकर लड़े तो हम पालघर को भी जीत लेंगे।"
We didn"t expect to lose #Palghar seat. If the united opposition had fought together, BJP could have been defeated. If Bahujan Vikas Aaghadi and CPI(M) come with us in the future, we can win Palghar also: Ashok Chavan, Congress #BypollsResult2018 pic.twitter.com/fjrhdUoG9r
— ANI (@ANI) May 31, 2018
Created On :   31 May 2018 9:31 PM IST