महाराष्ट्र : भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने बैक मैनेजर को किया गिरफ्तार
- महाराष्ट्र : भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने बैक मैनेजर को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। सीबीआई ने शुक्रवार को कहा कि एजेंसी ने महाराष्ट्र के जलगांव में तैनात एक बैंक ब्रांच मैनेजर समेत एक अन्य व्यक्ति को 56,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर किरण ठाकरे और नरेंद्र पाटिल को 7.1 लाख रुपये के कृषि मंजूरी के लिए 56,000 रुपये की मांग को लेकर शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि पाटिल ने लोन मंजूरी के लिए रिश्वत के रूप में 25,000 रुपये की मांग की थी।
उन्होंने कहा, बातचीत के बाद रिश्वत राशि 75,000 तय की गई, जिसमें ठाकरे के हिस्से में 50,000 रुपये और पाटिल हिस्से में 25,000 रुपये आए। ठाकरे ने शिकायतकर्ता से एक खाली हस्ताक्षरित चेक ले लिया और पाटिल के माध्यम से अकाउंट से 75,000 रुपये निकाल लिए गए।
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि ऑफिस और घरों की तलाशी ली गई, जहां से 10 लाख रुपये कैश और कागजात जब्त किए गए।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   4 Sept 2020 10:00 PM IST