महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- BJP डूबता जहाज, नुकसान के लिए शिवसेना भी जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि फडणवीस सरकार की गलतियों के लिए शिवसेना भी जिम्मेदार है। चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार के बारे में कुछ बोलने से पहले उद्धव सरकार से बाहर निकले। रविवार को औरंगाबाद में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 2019 के बाद भाजपा की सत्ता नहीं रहेगी।
इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि उद्धव ने जो कहा है, हम उसका स्वागत करते हैं। लेकिन इस सरकार ने महाराष्ट्र का जो नुकसान किया है, उसके लिए शिवसेना भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हिंदी में एक कहावत है कि जब जहाज डूबता है तो उस पर सवार सभी लोग भागने लगते हैं। भाजपा डूबता हुआ जहाज है। जहाज के साथ डूब न जाए, इस लिए कई नेता अभी से भागना शुरु कर दिए हैं। चव्हाण ने कहा कि शिवसेना सरकार से बाहर निकलेगी तभी उसकी भूमिका साफ हो सकेगी। ऐसा नहीं चलेगा कि सरकार में भी रहो और उसके खिलाफ भी बोलो।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा और राकांपा पर बोला था हमला
पैठण और घनसावंगी में आयोजित किसान सम्मेलन में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और राकांपा पर हमला बोला। उन्होंने रविवार को अपने भाषण में केंद्र सरकार को निर्लज्ज करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दुश्मन देश पाकिस्तान से शक्कर आयात कर देश के किसानों को भीख का कटोरा थमा रही है। हमने 25 वर्ष तक गठबंधन का धर्म निभाया, किंतु हमारे ही घर में घुसकर हमें बर्बाद करने की कोशिश की गई।
अब बस हुआ, शिवसेना स्वतंत्र लड़ने की तैयारी में है, जो होगा देखा जाएगा। उद्धव ने राकांपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "डल्ला मारने वाले ही हल्ला बोल’ का नारा दे रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि पवार का पॉवर निकालने का समय आया है, शिवसैनिक चुनाव के लिए तैयार रहें।
Created On :   5 Feb 2018 11:25 PM IST