6 महीने के अंदर होगी 24 हजार शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा मंत्री

Maharashtra Education Minister Vinod Tawde say 24 thousand teachers recruitment will soon
6 महीने के अंदर होगी 24 हजार शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा मंत्री
6 महीने के अंदर होगी 24 हजार शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावडे ने एलान किया है कि आगामी 6 महीने के भीतर महाराष्ट्र में 24 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक विधायकों के अदालत में जाने की वजह से शिक्षकों की भर्ती रुकी थी।

एक मराठी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में तावडे ने कहा कि पहले हर वर्ग के लिए एक शिक्षक नियुक्त किए जाने की संकल्पना थी। पर शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद आघाडी सरकार के दौरान छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति शुरु हुई। 30 छात्र के लिए एक और 60 छात्रों के लिए 2 शिक्षक नियुक्त किए गए। लेकिन इसके खिलाफ शिक्षक विधायक कोर्ट चले गए और स्थगन आदेश ले आए। इस वजह से तत्कालिन सरकार ने शिक्षकों की भर्ती बंद कर दी थी।

अप्रैल-मई से होगी भर्ती
तावडे ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में यह साबित करने में सफल रहे कि संख्या मान्यता के आधार पर शिक्षकों की भर्ती सही है। इसके बाद सीधी भर्ती की गई। क्योंकि शिक्षकों कि शिकायत थी कि स्कूल संचालक शिक्षकों की भर्ती के लिए पांच से 15 लाख रुपए की मांग करते हैं। शिक्षक चाहते थे कि यह भ्रष्टाचार रुके। इस लिए हमने आनलाईन पद्धति से शिक्षकों की सेंटर भर्ती की।

उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल व मई में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर से स्कूलवार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। पिछले कई वर्षों से शिक्षकों की नई भर्ती नहीं हुई। गौरतलब है कि इस वजह से बहुत से युवा बीएड-डीएड की डिग्री हासिल कर बेरोजगार बैठे हैं। पर अब शिक्षामंत्री क घोषणा से बीएड-डीए वालों को राहत मिलेगी।

मजबूरी में कर रहे प्राइवेट स्कूलों में जॉब
राज्य के कई प्रतिभावान युवा उच्च शिक्षित होकर, डीएड, बीएड में गोल्ड मेडल भी लिए हैं लेकिन उन्हें अब तक अच्छी नौकरी नहीं मिली है प्रशासन के इस निर्णय से अब बेरोजगार युवकों को अवसर मिलेगा।

Created On :   10 Feb 2018 6:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story